16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग कक्षा में शत प्रतिशत भाग लेने वाले छात्र -छात्राओं को प्राचार्य ने किया सम्मानित

योग कक्षा में शत प्रतिशत भाग लेने वाले छात्र -छात्राओं को प्राचार्य ने किया सम्मानित

सहरसा . कोशी क्षेत्र के सहरसा अभियंत्रण महाविद्यालय में गुरुवार को शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ योग कक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. नए सत्र के छात्रों ने शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया. महाविद्यालय में आयोजित योग कक्षाओं में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले छात्रों को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया. यह योग कक्षाएं सुंदरम कुमार झा के नेतृत्व में आयोजित की जाती है. जिसमें प्रोफेसर कृष्ण कुमार व प्रोफेसर जय प्रकाश यादव के समन्वय से छात्रों को योग के विभिन्न आयामों का प्रशिक्षण दिया जाता है. योग सत्र में नियमित रूप से भाग लेकर शत प्रतिशत उपस्थिति अर्जित करने वाले छात्रों में अल्ताफ हसन, प्रवीण पटेल, विवेक रंजन, आयुष शर्मा, अनु कुमारी, आयुषी ठाकुर, अजीत कुमार, गौतम ठाकुर, आकाश आदित्य एवं सुमित कुमार का नाम प्रमुखता से शामिल है. इन छात्रों को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ राम चंद्र प्रसाद ने प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया व उनकी लगन व अनुशासन को सराहा. इस अवसर पर प्राचार्य ने छात्रों को योग के महत्व पर प्रकाश डालते कहा कि योग ना केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाता है. बल्कि मानसिक शांति व आत्म-नियंत्रण में भी सहायक होता है. उन्होंने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार की लगन एवं अनुशासन के साथ जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी. योग प्रशिक्षक सुंदरम कुमार झा ने भी छात्रों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते बताया कि नियमित योगाभ्यास से छात्रों में एकाग्रता, आत्म-नियंत्रण एवं अनुशासन का विकास होता है. जो उनके शैक्षणिक एवं व्यक्तिगत जीवन में सहायक सिद्ध होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें