मंडल कारा में तैनात कक्षपाल पर कैदियों ने किया हमला

कक्षपाल की किसी तरह जान बच पायी

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 6:59 PM

सहरसा मंडल कारा में सोमवार को कर्त्तव्य पर तैनात कक्षपाल संजीत कुमार पर कारा के कुछ उदंड, अनुशासनहीन व दबंग बंदियों द्वारा जानलेवा हमला करने एवं गंभीर रूप से घायल कर देने को लेकर मंडल कारा उपाधीक्षक को आवेदन दिया है. जहां मंडल कारा उपाधीक्षक ने आवेदन को अग्रतर कार्रवाई के लिए सदर थानाध्यक्ष को अनुशंसित व अग्रसारित करते प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है. दिए आवेदन में बताया गया कि बीते रविवार को कक्षपाल संजीत कुमार द्वारा मंडल कारा में बंद बंदी मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड के महुआ गांव निवासी सुशांत यादव का पुत्र विंपल यादव उर्फ डिंपल यादव से एक मोबाइल जब्त किया गया. जबकि कारा में मोबाइल का प्रयोग एवं रखना निषिद्ध है एवं कारा अपराध है. मोबाइल जब्त करने के बाद कारा के दबंग बंदी सौरबाजार थाना क्षेत्र के मधुरा वार्ड नंबर 06 निवासी लक्ष्मण यादव का पुत्र प्रेमराज उर्फ संठी, मधेपुरा जिला के घैलाढ़ महुआ वार्ड नंबर 12 निवासी अशोक कुमार का पुत्र अनुज कुमार, बेंगहा वार्ड नंबर 4 निवासी सिकंदर साह का पुत्र प्रमोद कुमार साह, सौरबाजार थाना के भगवानपुर निवासी उपेंद्र यादव का पुत्र रत्नेश कुमार, बनगांव थाना के बलहा निवासी कैलाश यादव का पुत्र सुमन कुमार, मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड के महुआ निवासी सुशांत यादव का पुत्र विंपल यादव उर्फ डिंपल यादव, नवहट्टा थाना के शाहपुर वार्ड नंबर 5 निवासी रामबहादुर यादव का पुत्र संतोष यादव, बिहरा थाना के सिहौल वार्ड नंबर 5 निवासी दिनेश झा का पुत्र गगन झा, बेंगहा वार्ड नंबर 10 निवासी सुचिंद्र साह का पुत्र अजीत साह, मधेपुरा जिला के घैलाढ़ दिघड़ा वार्ड नंबर 16 निवासी श्यामसुंदर यादव का पुत्र सिंदु कुमार, बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 निवासी अरविंद यादव का पुत्र शिवा कुमार सभी ने मिलकर सोमवार को कक्षपाल संजीत कुमार को घेरकर बुरी तरह पीटा. जिससे कक्षपाल बुरी तरह से घायल हो गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कारा में अलार्म किया गया. जिससे कक्षपाल की किसी तरह जान बच पायी. इस मामले को लेकर कारा उपाधीक्षक ने कहा कि कर्त्तव्य पर तैनात कक्षपाल संजीत कुमार को कर्त्तव्य पालन करने के कारण सामूहिक रूप से गुट बनाकर जानलेवा मारपीट करना एवं गंभीर रूप से घायल कर देना अत्यंत चिंतनीय व गंभीर घटना है. जिसको लेकर दिये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते कठोर वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं सदर थाना में मंडल कारा से प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. ………………………………………………………………………………… पैक्स अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के बरेठ पंचायत अंतर्गत तमकुल्हा गांव निवासी पैक्स अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी देने का एक मामला सामने आया है. इस बाबत पीड़ित पैक्स अध्यक्ष अमित कुमार ने थाने में आवेदन देकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगायी है. उपलब्ध आवेदन में बरेठ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह तमकुल्हा स्थित घर से मंगवार बाजार स्थित अपनी दुकान जा रहा था. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार लोगों में गांव के ही अनिल यादव व उसका पुत्र सोनू कुमार एवं अन्य दो अज्ञात रास्ते में रोक कर दो लाख रुपये मांगने लगा. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. …………………………………………………………………………………. खेत की मेड़ को छांटने पर विवाद, मारपीट सहरसा सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के खड़गपुर गांव निवासी पिंटू साह की पत्नी प्रमिला देवी ने खेत की मेड़ को छांटने से मना करने पर गांव के ही भज्जू साह के पुत्र रोहित कुमार, उनकी पत्नी और पुत्री के द्वारा गाली-गलौज करने, मारपीट कर सिर फोड़ देने और लूटपाट करने को लेकर सोनबरसा कचहरी थाना में आवेदन दिया है. दिये आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version