सोनवर्षाराज. नगर पंचायत के मुख्य बाजार स्थित कन्या मध्य विद्यालय में मंगलवार को चुन्नीलाल केडिया की पत्नी कृष्णा देवी की याद में बच्चों के बीच मेधा प्रतियोगिता सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें भाषण प्रतियोगिता, परीक्षा, खेल सहित चित्रकला का आयोजन किया गया. आयोजित प्रतियोगिता में उत्तीर्ण छात्र-छात्रा के साथ-साथ भाग लेने वाले सभी बच्चों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार स्वरूप काॅपी, कलम, प्रकाल बाॅक्स, पेंसिल सेट दिया गया. उपस्थित अतिथियों ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए समय समय पर इस तरह का आयोजन होना चाहिए. मौके पर स्कूल के प्राचार्य, वरिष्ठ सदस्य जवाहरलाल केडिया, विजय कुमार केडिया, विनोद कुमार केडिया, सहरसा कॉलेज के रमेश प्रसाद सिंह सहित दर्जनों लोग सहित छात्र छात्रा मौजूद थे. फोटो – सहरसा 34 – मौके पर मौजूद अतिथि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है