ठंड से गरीबों की बढ़ी परेशानी, चौक-चौराहे पर अलाव बना सहारा
ठंड से गरीबों की बढ़ी परेशानी, चौक-चौराहे पर अलाव बना सहारा
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक पारा लुढकने की जतायी संभावना सहरसा . पिछले दो दिनों से खिल रही धूप से लोगों ने राहत को थोड़ी राहत अवश्य मिली है. लेकिन दिन ढ़लते ही सर्द हवा व कुहासे से परेशानी में कोई कमी नहीं हो रही है. चौक-चौराहों पर अलाव ही लोगों का सहारा बना हुआ है. तापमान जहां न्यूनतम 7.5 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है. वहीं इस पर बह रही पछुआ हवा से गरीबों का जीना मुहाल हो गया है. सरकारी राहत के नाम पर शहर में बुधवार की संध्या अलाव की व्यवस्था की गयी. वहीं अपने बूते भी कुछ लोग चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था कर ठंढ से बचने के प्रयास कर रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने अगले 12 जनवरी तक कडाके की ठंढ की संभावना जतायी है. इधर गेहूं की फसल को बढ़ते ठंढ से काफी लाभ पहुंचा है. जबकि मक्का, चना, मसूर एवं सरसों की फसल को क्षति होने की संभावना बन रही है. मौसम पर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिन सुबह में कुहासा के साथ शीतलहर चलने की संभावना है. इस दौरान पछुआ हवा चलने के कारण कोल्ड डे जैसा मौसम रहने का अनुमान है. किसान से मक्का की फसल में निकाईं- गुडाई के बाद सिंचाई करने की सलाह दी गयी है. राजमा व आलू की फसल को पाला से बचाने के लिए इंडोफिल एम पानी में मिलाकर स्प्रे करने एवं आम के पौधों में मधुआ कीट की निगरानी करने की सलाह दी गयी है. तेज हवा से बढी परेशानी पहले जहां कडाके की ठंढ के बीच दोपहर में धूप खिलने से आम लोगों को थोडी मिल रही है. वहीं पछुआ हवा के कारण बढे ठंढ ने लोगों में घरों में कैद कर दिया है. अन्य दिनों की भांति सडकों पर आवाजाही काफी कम है. अगवानपुर कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विभाग के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि मौसम में आये बदलाव को लेकर अगले 12 जनवरी तक ठंढ रहने की संभावना है. गुरुवार को जहां अधिकतम तापमान 18 डिग्री रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा. उन्होंने कहा कि अगले तीन दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना है. तेज पछुआ हवा से मौसम पूरी तरह सर्द रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है