11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोत को बढ़ावा व आय में वृद्धि करना है उद्देश्य

डीएम ने किया बायोगैस संयंत्र का उद्घाटन

डीएम ने किया बायोगैस संयंत्र का उद्घाटन सोनवर्षाराज प्रखंड क्षेत्र बरैठ पंचायत अंतर्गत अमृता गोठ गांव में बायोगैस संयंत्र का बुधवार को डीएम वैभव चौधरी ने उद्घाटन किया. इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए डीएम वैभव चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बायोगैस संयंत्र की स्थापना का मुख्य उद्देश्य गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोत को बढ़ावा देने के साथ साथ पशुपालकों व किसानों के आय वृद्धि की एक नयी तकनीक है. उन्होंने कहा कि एक मध्यम परिवार की जरूरत इस बायोगैस संयंत्र से पूरी की जा सकती है. इसके अलावा गोबर एवं कूड़े से बने बायोगैस का उपयोग भोजन पकाने में होने से महिलाओं को धुंए वाले चूल्हे से आजादी मिलेगी. वहीं प्रदूषण भी नियंत्रित होगा. डीएम ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि वह भी इस योजना से जुड़ें. ताकि सरकार की इस जन कल्याणकारी योजना के तहत अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके. डीएम वैभव चौधरी ने कोसी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड सुपौल द्वारा स्थापित इस योजना को एक सराहनीय कदम बताते हुए भारतीय स्टेट बैंक के सहायता की प्रशंसा की. मौके पर एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक सुधांशु रमण, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अंकुश कुमार आनंद, कोसी दुग्ध उत्पादक संघ अध्यक्ष देवनारायण यादव, दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सदस्य शंभु यादव, मुखिया ललन यादव, सरपंच रमेश यादव, पूर्व मुखिया बालेश्वर यादव, जयराम यादव, जय कुमार यादव, हरदेव पासवान, विशुनदेव यादव सहित किसान व पशुपालक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें