शाॅर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख

शाॅर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 5:59 PM
an image

बाइक, वाशिंग मशीन सहित कई कीमती सामान पूरी तरह से जली सिमरी बख्तियारपुर . नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 स्थित सैनी टोला में सोमवार की देर रात एक घर में आग लगने से करीब दस लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गयी. यह अगलगी की घटना सोमवार की देर रात करीब एक बजे घटित हुई. जैसे ही आसपास के लोगों को आग लगने की सूचना मिली कि लोग जैसे तैसे आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े. इस दौरान आग ने जमकर तबाही मचाई एवं घर रखा कई कीमती सामानों को अपने आगोश में ले लिया. स्थानीय लोगों के द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि आग के सामने किसी की एक नहीं चली. इस बीच वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग की टीम को दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन रास्ता संकीर्ण होने के कारण दमकल की गाड़ी अग्निकांड स्थल तक नही पहुंच सकी. हालांकि अग्निशमन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखा तीन बाइक, एक स्कूटी, एक साइकिल, एक वाशिंग मशीन सहित घर मे रखा कई जरूरी सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया. वहीं इस अगलगी की घटना में एक पशु भी झुलस गया. घटना के संबंध में पीड़ित नगर परिषद क्षेत्र के सैनी टोला वार्ड संख्या 21 निवासी विश्वनाथ राम की पत्नी माला देवी ने बताया कि अन्य दिनों की तरह खाना खाकर सभी लोग सो गए थे. अचानक शाॅर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी. जिसके कारण घर में रखा करीब दस लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गया. इस संबंध में सीओ शुभम वर्मा ने बताया कि आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है. कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है. जांच पड़ताल के बाद जो भी सरकारी सहायता होगी वह पीड़ित को दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version