सोनवर्षाराज. प्रखंड की पड़रिया पंचायत अंतर्गत चिल्लारही गांव में बुधवार को अज्ञात कारणों से अचानक आग लगने से एक घर सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना के बाद पीड़ित परिवार के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गयी. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार, चिल्लारही गांव निवासी मुरारी मुखिया के घर में बुधवार की दोपहर अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गयी. जब तक ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाया गया, तबतक एक घर सहित घर में रखें दैनिक उपयोग की सभी वस्तु अनाज, कपडा, बर्तन, फर्नीचर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों के द्वारा अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो एक बहुत बडी घटना घट सकती थी. घटना के बाबत अग्निपीड़ित परिवार ने सीओ सौरभ कुमार को आवेदन देकर उचित सहायता राशि देने की मांग की है. फोटो – सहरसा 17 – आग से जला घर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है