सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के सिहाल गांव में आग लगने से लगभग दो लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. आग लगने के कारण का पता नही चल पाया है. अज्ञात कारणों से लगी आग में तीन बकरी, टमटम, अनाज, कपड़ा सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया. आग मो नजीर, मो उस्मान व बासुदेव साह तीन लोगों के घर में लगी थी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. वारंटी गिरफ्तार सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के दुम्मा गांव से पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि बुधसेन यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया. ट्रेन से गिरकर मौत हुई व्यक्ति के शव को दफनाया सत्तरकटैया . नंदलाली हॉल्ट के पास ट्रेन से गिर कर मौत हुई एक अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्त नहीं हो पायी. जिसे पोस्टमार्टम के बाद तीन दिन तक थाना में रखा गया और रविवार को दफना दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है