पटना से सहरसा रात्रि कालीन ट्रेन के लिए होगा प्रस्ताव तैयार, घटेगा ट्रेनों का लूज टाइम
पटना से सहरसा रात्रि कालीन ट्रेन के लिए होगा प्रस्ताव तैयार
सहरसा. पटना से सहरसा के लिए रात्रि कालीन ट्रेन नहीं है. इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव तैयार किया जायेगा. इसके अलावा लोकल में सहरसा जंक्शन से मेमू ट्रेन की संख्या बढ़ायी जायेगी. मंगलवार को जनहित एक्सप्रेस से सहरसा जंक्शन पहुंचे पूर्व मध्य रेलवे के पीसीओएम मनोज कुमार सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इसके बाद इंजन से गंगजला चौक रेलवे फाटक जाकर लाइट आरओबी के निर्माण कार्य को भी देखा. रेल अधिकारियों ने निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जनहित एक्सप्रेस के पूर्णिया कोर्ट तक विस्तार से यात्रियों को लाभ मिल रहा है. रेलवे बोर्ड से स्वीकृत ट्रेन सहरसा-सुपौल मेमू और सहरसा-मधेपुरा मेमू का परिचालन शुरू किया जायेगा. इसका मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. यात्री सुविधाओं का होगा विस्तार सहरसा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा. इसके अलावा परिचालन व्यवस्था को और भी बेहतर किया जायेगा. सहरसा के लोगो द्वारा कई बार पटना से सहरसा रात्रिकालीन ट्रेन की मांग की जा रही है, इसका प्रस्ताव तैयार किया जायेगा और पटना से सहरसा रात्रि ट्रेन की सुविधा दी जायेगी. सहरसा-राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का जो लूज टाइमिंग है, घट जायेगा. सहरसा-मानसी सहित सभी रेलखंड पर इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई जायेगी. सहरसा से जमालपुर और जमालपुर से गया दो अलग-अलग नंबर से पैसेंजर ट्रेन चलती है. जिसे एक कर सहरसा-गया पैसेंजर ट्रेन करने का प्रस्ताव भेजा जायेगा. सहरसा से बंगलुरु साप्ताहिक ट्रेन का प्रस्ताव पिछले एक साल से रेलवे बोर्ड में पेंडिंग है. वाशिंग पिट के निर्माण के बाद इसे चलाने की योजना है. वाशिंग पिट निर्माण में हो रही देरी पर कहा कि राशि स्वीकृत कराकर निर्माण जल्द कराने की कोशिश रहेगी. सहरसा से भागलपुर के लिए कोई ट्रेन नहीं है. सहरसा से बांद्रा के बीच हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन सिर्फ मंगलवार को चलती है. जिसकी ऑक्यूपेंसी 140 प्रतिशत है. पीसीओएम ने कहा िक बांद्रा के लिए एक नई ट्रेन का प्रस्ताव भेजा जायेगा. निरीक्षण के दौरान सहरसा के स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार, टीआई किशोर कुमार गुप्ता, सुभाष चंद्र झा के अलावा कई रेल अधिकारी मौजूद थे.