बंगलादेश में हिंदुओं के विरुद्ध हो रहे अत्याचार के विरोध में किया प्रदर्शन, फूंका पुतला

बंगलादेश में हिंदुओं के विरुद्ध हो रहे अत्याचार के विरोध में किया प्रदर्शन, फूंका पुतला

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 6:41 PM

सेना एवं पुलिस के साथ स्थानीय कट्टरपंथी पाप की पराकाष्ठा कर चुके हैं पार सहरसा . बंगलादेश में हिंदुओं के विरुद्ध हो रहे अत्याचार के विरोध में लाजवंती झा के नेतृत्व में गुरुवार को शंकर चौक पर पुतला दहन एवं विरोध प्रदर्शन किया गया. लाजवंती झा ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई शेख हसीना की सरकार को अपदस्थ कर जमाते इस्लामी के बैनर तले अलोकतांत्रिक मो युनुस की सरकार के संरक्षण में बांग्लादेश में हिंदुओं पर भीषण अत्याचार, हिंसा, आगजनी, मानवता को शर्मसार करने वाली सभी निंदनीय कार्यों में लगातार वहां की सेना एवं पुलिस के साथ स्थानीय कट्टरपंथी पाप की पराकाष्ठा पार कर चुके हैं. इस्कॉन के पृष्ठ को बंदी बनाया गया. सभी मंदिर एवं हिन्दू धर्म स्थल को तोडा जा रहा है. इजरायल में जो सात अक्तूबर 2023 को हमास द्वारा क्रूर, घृणित हिंसा का जघन्य अपराध किया गया था. उससे कहीं अधिक घृणित एवं जघन्य हिंसा पिछले तीन महीने से हिंदुओं के विरुद्ध जारी है. पिता के सामने बेटी से बलात्कार, पति के सामने पत्नी से बलात्कार, भाई के सामने बहन से बलात्कार, बेटे के सामने मां से बलात्कार, समस्त हिन्दू समाज के घरों को जलाना, साधु संतों को गिरफ्तार कर अमानवीय यातनाएं देना, न्यायपालिका, वकील सभी अत्याचारियों के साथ खून खराबे में लिप्त, कोई आवाज हिंदुओं के समर्थन में नहीं. राजद, सपा, कांग्रेस फिलिस्तीन के समर्थन में हैं, लेकिन बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे क्रूर, हिंसक जीनोंसाइड के विरोध में विश्व की चौथी सबसे बड़ी सेना हाथ पर हाथ धरे तमाशा देख रही है. आखिर कब तक हिंदू विभाजन, मोपला, कश्मीर, पाकिस्तान एवं बांग्लादेश में यातना, अमानवीय हिंसा व बेइज्जती सहेगा. उन्होंने कहा कि जागो हिंदू, उठो पूरी ताकत से राक्षसों का संहार करो. हिंदुओं का अस्तित्व खतरे में है. सिर्फ शक्तिशाली को जीने का अधिकार है. निर्बल पर अत्याचार करने वाली कौम को बर्बाद एवं नेस्तनाबूद करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है. अपनी आवाज बुलंद करने एवं संगठित होकर अन्याय व अत्याचार का प्रतिकार करना ही होगा. पुतला दहन कार्यक्रम में जिला पार्षद बिनीत सिंह बिट्टू, वार्ड पार्षद सिंको सिन्हा, पूर्व मुखिया राजकिशोर गुप्ता उर्फ़ मंटुन, मोहनपुर पंचायत के सरपंच लालबहादुर साह, वरिष्ठ समाज सेवी शशिधर ठाकुर, सोहन झा, स्मिता सिन्हा, राजीव रंजन साह, नमिता पाठक, बजरंग गुप्ता, शयमल पोद्दार, मेजर गौतम कुमार, मनीष चौधरी, रंजीत चौधरी, संतोष गुप्ता, अभिषेक पांडेय, मनोरंजन चौधरी, ललन दास, रिंकी देवी, सुगामनी देवी, कंचन देवी, रामप्रभा देवी, पार्वती देवी, रानी देवी, निशा देवी, चंदा कुमारी, पवन ठाकुर, सोनी देवी, कुंदन राय, सुनील ठाकुर, प्रीतम कुमार, सोहन झा, रोशन कुंवर, अभिषेक गुप्ता, राहुल कुमार, मनाश मिश्रा सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version