20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्पूरी ठाकुर चौक पर शिलापट्ट गायब होने पर नाई संघ सहित समर्थकों ने किया धरना प्रदर्शन

सुरक्षा को लेकर सदर एसडीओ को नाई संघ ने सौंपा ज्ञापन

सुरक्षा को लेकर सदर एसडीओ को नाई संघ ने सौंपा ज्ञापन सहरसा भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर चौक पर लगाये गए शिलापट्ट बुधवार को गायब होने की जानकारी मिलते ही बुधवार को जिला नाई संघ ने चौक पर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही इस संबंध में नाई संघ ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग की. नाई संघ अध्यक्ष विजेंद्र ठाकुर ने बताया कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जंयती से पूर्व भारत के प्रधानमंत्री द्वारा भारत रत्न देने के खुशी में सहरसा विधायक आलोक रंजन ने 25 जनवरी को एसपी चौक के निकट कर्पूरी ठाकुर चौक का आधारशिला रखी थी. कर्पूरी चौक पर स्मारक स्थल बनने के बाद कर्पूरी चौक पर मंगलवार को भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर का फ्रेमयुक्त चित्र लगाया गया. वहीं चित्र लगने के कुछ घंटे के बाद ही कर्पूरी चौक से विधायक का शिलापट्ट गायब हो गया. साथ ही सुबह एक नया शिलापट्ट देखा गया. जिसमें पूर्व से कर्पूरी चौक की जगह लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल चौक लिखा पाया गया. इससे विवाद उत्पन्न होने की संभावना बन गयी है. शिलापट्ट गायब होने की सूचना पर सभी कर्पूरी को चाहने वाले आक्रोशित हैं. वहीं आशंका जतायी कि कही वैसे लोग जो शिलापट्ट को गायब कर सकते हैं वही लोग कर्पूरी चौक से जन नायक कर्पूरी ठाकुर का भी फोटो भी ना हटा दें. उनके समर्थकों एवं शुभचिंतकों ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी से फोटो की सुरक्षा किये जाने एवं शिलापट्ट हटाने वालों पर उचित कार्रवाई किये जाने की मांग की. आवेदन देने वालों में पंकज ठाकुर, संतोष शाह, चंदन ठाकुर, राजू ठाकुर, दिलीप ठाकुर,भीम कुमार भारती, बिजेंदर ठाकुर, तारिणी ठाकुर, रविंद्र ठाकुर, गणेश ठाकुर,नागो ठाकुर, अनिल ठाकुर, सिकंदर ठाकुर, धर्मेंद्र ठाकुर, संजय ठाकुर, सुधीर ठाकुर, रणधीर ठाकुर, पवन ठाकुर, मिथिलेश ठाकुर, शिव शंकर ठाकुर, सुशील ठाकुर, चंदन ठाकुर सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें