15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव दूर करने को लेकर वार्ड 34 के लोगों ने सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन

कई बार फोन पर नगर निगम को मुहल्ला वासियों के सामने सारी वस्तु स्थिति से अवगत कराया.

सहरसा सड़क पर बह रहे गंदे नाले का पानी को दूर करने के लिए नगर निगम प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए शुक्रवार को मुहल्ला वासियों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सिंकू सिन्हा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 में कई महीनों से नाला का बदबूदार गंदा पानी मारूफगंज के मुख्य सड़क पर लगा रहता है. जिसके कारण आमजन को इसी गंदे पानी के बीच आवागमन करने को विवश होते हैं. इस वजह से मुहल्ला वासियों को कई बीमारियां डेंगू, चिकन गुनिया एवं कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है. इसकी सूचना मुहल्ला वासी वार्ड पार्षद को देते रहे हैं. उन्होंने कई बार फोन पर नगर निगम को मुहल्ला वासियों के सामने सारी वस्तु स्थिति से अवगत कराया. लेकिन नगर निगम से बार बार केवल आश्वासन ही मिलता रहा. जबकि मुहल्ला वासियों ने बारंबार नगर निगम के पदाधिकारियों को सूचना दी. लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई. आज सभी मुहल्ला वासियों ने रोड पर बैठने का निर्णय लिया. जिससे जिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट हो सके. इसके बाद भी कोई समाधान नहीं होता है तो सोमवार को सभी वार्ड वासी जिलाधिकारी को आवेदन देकर धरना पर बैठेंगे. जिसकी जिम्मेवार नगर प्रशासन होगी. मौके पर कई लोगों की उपस्थित बनी रही. उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा पानी निकासी के लिए कल्वर्ट बनाया गया है जो लेवल उंचा रहने के कारण जलजमाव बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें