महापौर के खिलाफ जनता में फैल रहा आक्रोश – चौहान
महापौर के खिलाफ जनता में फैल रहा आक्रोश - चौहान
नगर निगम की व्यवस्था के खिलाफ जन आक्रोश रैली कल सहरसा. नगर निगम की व्यवस्था से आम लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है. खासकर महापौर के प्रति लोगों को खासा आक्रोश है. जिस सोच के साथ लोगों ने महापौर को जीत का सेहरा बांधा उस उम्मीद पर लोगों को ठेस लगी है. उक्त बातें निगम महापौर के पूर्व प्रत्याशी जितेंद्र कुमार सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि लोगों के बढ़ते आक्रोश को लेकर उनके नेतृत्व में 29 जून को शांतिपूर्ण जन आक्रोश रैली व धरना प्रदर्शन किया जायेगा. बढते जन आक्रोश को देखते निगम क्षेत्र के सभी वार्डो का दौरा कर जनसंपर्क अभियान व नुक्कड़ सभा आयोजित कर लोगों को 29 जून को होने वाले जन आक्रोश रैली में भाग लेने के लिए आह्वान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव के एक वर्ष बीत जाने के बाद भी पर्याप्त बजट रहने के बावजूद भी नगर क्षेत्र का विकास कार्य अवरुद्ध है. जो भी गिने चुने कार्य हो रहे हैं उसमें भ्रष्टाचार चरम पर है. आमजनों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि जन आक्रोश रैली में बड़ी संख्या में आम जन शामिल होंगे. जिसको लेकर सारी औपचारिकता पूरी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि जनता जलजमाव की समस्या का स्थायी निदान, कचरा उठाव, कंबल खरीद व मिथिला पेंटिंग में भ्रष्टाचार की जांच, आम नागरिकों के लिए निशुल्क शुद्ध आरओ पेयजल की व्यवस्था, सुविधायुक्त शौचालय, का निर्माण, अस्थायी व फुटकर दुकानदारों के लिए स्थायी निदान, सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट, मुक्तिधाम, शवदाह वाहन, गरीबों को आवास योजना का लाभ सहित अन्य आवश्यक समस्याओं का निदान चाहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है