नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर निकली जन आक्रोश रैली
नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर निकली जन आक्रोश रैली
तपती गर्मी के बावजूद हजारों की संख्या में लोग हुए शामिल, डीएम को 11 सूत्री मांगपत्र सौंप निदान की मांग प्रतिनिधि, सहरसा नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व नगर निगम महापौर प्रत्याशी सह समाज सेवी जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ जितेंद्र चौहान के नेतृत्व में शनिवार को एमएलटी कॉलेज परिसर से विशाल जन आक्रोश रैली निकाली गयी. रैली सिंह के नेतृत्व में निकलकर पूरब बाजार होते शंकर चौक, डीबी रोड, थाना चौक, वीर कुंवर सिंह चौक समाहरणालय होते स्टेडियम प्रांगण पहुंच धरना में तब्दील हो गयी. तपती गर्मी के बीच रैली में शामिल हजारों महिला-पुरूष हाथों में तख्तियां लिए स्वच्छ प्रशासन सहित अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. वहीं धरना के माध्यम से जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी वैभव चौधरी से मिल मांगपत्र सौंप कार्रवाई का आग्रह किया. जिससे लोगों को निगम से मिलने वाली सुविधा आम लोगों को मिल सके. वहीं धरनास्थल पर सभा को संबोधित करते सिंह ने जनाक्रोश रैली व धरना-प्रदर्शन में शामिल लोगों का अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि नगर निगम की महान जनता ने विगत वर्ष निकाय चुनाव में बड़ी उम्मीद व आशा के साथ महापौर का चयन किया था. उस वक्त वे भी एक प्रत्याशी के रूप में मैदान में थे. लेकिन जिनको सेवा करने का अवसर मिला, वह निकाय चुनाव के एक वर्ष बीत जाने के बाद पर्याप्त बजट रहने के वाबजूद भी अपने निजी स्वार्थ एवं अहंकार में नगर क्षेत्र के विकास को ताक पर रख दिया है. जनता के टैक्स के पैसे की बंदरबांट की जा रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. जनभावनाओं व जन आकांक्षाओं को चकनाचूर कर नगर क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं नजरअंदाज किया जा रहा है. ऐसे में हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने हक अधिकार एवं नगर क्षेत्र के समुचित विकास के लिए अपने लोकतांत्रिक व संवैधानिक अधिकार के तहत महापौर एवं नगर प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद करें. जिससे नगर निगम को बदहाली की स्थिति से निकाला जा सके. जिलाधिकारी को सौंपे 11 सूत्री ज्ञापन में कचरा उठाव, कंबल खरीद व मिथिला पेंटिंग में भ्रष्टाचार की जांच, जल-जमाव की समस्या का स्थायी निदान, गरीबों को आवास योजना का लाभ एवं भूमिहीन लोगों को वास की जमीन, सभी वार्डों में पक्की सड़कों का विस्तार, शुद्ध आरओ पेयजल की व्यवस्था, नागरिक सुविधा मद में एंबुलेंस, शवदाह वाहन, शवदाह गृह, मुक्तिधाम का निर्माण, उपयुक्त स्थान पर स्ट्रीट लाइट, चौक चौराहा पर अतिशीघ्र सीसीटीवी कैमरा, अस्थायी व फुटकर दुकानदारों के लिए स्थायी निदान, उपयुक्त स्थान पर आश्रय स्थल, नया पार्क निर्माण, जाम की समस्या को कम करने के लिए एसएफसी, एफसीआई अनाज गोदाम एवं गंगजला रैक पॉइंट को नगर क्षेत्र से बाहर करने, प्राकृतिक सौंदर्य के लिए न्यू कॉलोनी पोखर, सुपर मार्केट पोखर जीर्णोद्धार सहित दर्जनों पोखर का निर्माण करने की मांग की. शंकर शशि के संचालन में चले कार्यक्रम में सागर कुमार नन्हें सहित हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है