थोपे गये नेताओं को अब जनता नहीं करेगी स्वीकार- जिशु

थोपे गये नेताओं को अब जनता नहीं करेगी स्वीकार- जिशु

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 6:32 PM

रूपौली विधानसभा के परिणाम से लग गया मुहर सहरसा . रुपौली विधानसभा उप चुनाव से निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की जीत एनडीए व विपक्ष के लिए भी सबक है. अब समय आ गया है योग्य उम्मीदवार, जमीन से जुड़े हुए उम्मीदवार को टिकट दिया जाय. उक्त बाते रूपौली विधानसभा के परिणाम घोषणा के बाद प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय लोक मोर्चा शिवेंद्र कुमार जिशु ने कही. उन्होंने कहा कि पार्टियों द्वारा थोपा हुआ प्रत्याशी अब जनता को स्वीकार नहीं है. महागठबंधन उम्मीदवार बीमा भारती वहां से पांच बार विधायक रह चुकी है. जदयू उम्मीदवार कालाधर मंडल की क्षेत्र में कोई खास पकड़ नहीं है. अनुशंसा पर पटना से टिकट लेकर क्षेत्र में आये थे. जिससे दोनों को हार का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी जिस तरह कई जगह निर्दलीय प्रत्याशियों ने दोनों गठबंधन को दरकिनार कर अच्छा वोट लाया. पूर्णिया से पप्पू यादव ने तो चुनाव में जीत भी दर्ज की. लोकसभा चुनाव का रिजल्ट व विधानसभा उप चुनाव का रिजल्ट यह बता रहा है की लगातार विधायक या सांसद के कुर्सी पर बैठे व्यक्ति ठीक से अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं कर रहे हैं तो वैसे हवाहवाई थोपे हुए कैंडिडेट को जनता स्वीकार नहीं करेगी. आने वाला राजनीतिक समय योग्य, युवा, शिक्षित और जमीन से जुड़े लोगों का होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version