19 महीनों से लंबित मानदेय को लेकर पंप ऑपरेटरों ने शुरू किया सामूहिक हड़ताल

19 महीनों से लंबित मानदेय को लेकर पंप ऑपरेटरों ने शुरू किया सामूहिक हड़ताल

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 6:20 PM
an image

सहरसा . जिले के सौरबाजार प्रखंड के रौता खेम पंचायत से सभी नल जल योजना के तहत संचालित पंप ऑपरेटरों ने शुक्रवार से सामूहिक हड़ताल शुरू की है. ऑपरेटर मुन्ना कुमार, सुनील कुमार ने कहा कि ऑपरेटर का मानदेय 19 महीनों से लंबित है. जिसका भुगतान संवेदक द्वारा नहीं किया जा रहा है. कॉल करने पर संवेदक फोन नहीं उठाते हैं. उन्होंने कहा कि सभी 17 पंप ऑपरेटर ने 10 अगस्त को कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को आवेदन दिया. उसके बाद 16 अगस्त को जिलाधिकारी को आवेदन दिया. इस आवेदन पर आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस परिस्थिति में सभी पंप ऑपरेटरों का गुजारा मुश्किल हो रहा है. सभी पंप ऑपरेटर हड़ताल पर जा रहे हैं. मौके पर ऑपरेटर ललन कुमार, रोहित शर्मा, संजय यादव, मनोज भारती, गुंजन यादव, आशीष सिंह, ज्ञानेश सिंह, चंद्र कुमार सादा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version