Saharsa news : राज्यस्तरीय 72वां मोईनुल हक फुटबॉल ट्राफी पर पूर्णिया ने जमाया कब्जा
फाइनल मुकाबले में पूर्णिया ने रेल जमालपुर को हराया
सिमरी बख्तियारपुर.नगर परिषद के हाई स्कूल खेल मैदान पर बुधवार को दस दिवसीय 72 वां राज्यस्तरीय सीनियर एसएम मोईनुल हक कप फुटबाल ट्रॉफी पर पूर्णिया ने कब्जा जमा लिया. फाइनल मैच में पूर्णिया ने रेल जमालपुर टीम को हराया. इससे पहले फाइनल मैच विधिवत शुरूआत अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इसके बाद दोनों टीमों ने शानदार खेल की शुरुआत की. निर्धारित 90 मिनट के खेल में पहले हॉफ में रेल जमालपुर टीम ने 1-0 से बढ़त ले लिया. वहीं दूसरे हाफ में पूर्णिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर गोल कर स्कोर 1-1 से बराबरी कर लिया. इसके बाद बचे समय में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. इस प्रकार निर्धारित समय उपरांत मैच 1-1 से ड्रॉ हो गया. उसके बाद ट्राइ ब्रेकर और सडेन डैथ के उपरांत पूर्णिया विजयी हुआ. इस दौरान पूरा हाई स्कूल मैदान खेल प्रेमियों से खचाखच भरा रहा. खिलाड़ियों द्वारा गोल किए जाने पर दर्शक खिलाड़ियों का हौसला आफजाई करते नजर आए. टूर्नामेंट में अनुमंडलीय अस्पताल की मेडिकल टीम के साथ साथ निजी एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई थी. टूर्नामेंट के अंत मे खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया गया.इस दौरान मुख्य अतिथि एडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, पूर्व विधायक जफर आलम, सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन, उद्योपति सुशील जायसवाल, चंद्रमणि, हेमंत जायसवाल, मिथिलेश विजय, जनसुराज नेता शमीम अनवर सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में असफाक आलम, मो. मोजहिर आलम, हसनेन मोहसिन, बॉबी आलम, मंटू पासवान, महेश पासवान, रंजन पासवान, वकील आलम, फरहान दानिश, मिट्टू, सैफ, जेपी, अफरीदी, मो. अयूब, ब्रह्मदेव हांसदा, केसरी, डब्लू, पिंटू, शंकर सिंह, मन्नान आलम, राजेश सहित अन्य लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है