मौत का कुंआ व झूला बना आकर्षण का केंद्र सत्तरकटैया .प्रखंड मुख्यालय स्थित काली मैदान व मवेशी हाट में आयोजित काली मेला में हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. काली मैदान में कव्वाली व मवेशी हाट में कुश्ती ने धमाल मचा दिया है. मेला में झूला व मौत का कुंआ आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कव्वाल मुमताज़ कादरी व वफ़ा परवीन की जोड़ी ने दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया. पंचगछिया रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ दीपावली के अवसर पर आयोजित चार दिवसीय मेले में सैकड़ों दुकाने लगायी गयी है. जिसमें हर रोज लाखों का कारोबर हो रहा है. मेला में भीड़ को देखते हुए जहां पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है, वहीं मेला कमेटी के दर्जनों स्वयंसेवक भी लगे हुए हैं. काली मैदान मेला में पूर्व जिला पार्षद पिंटू कुमार, राजद नेता मनोज कुमार, रिंकू राय, सरपंच अमीन साहब, कुर्बान अली, बिजेंद्र चौपाल, रामविलास शर्मा व मवेशी हाट में जवाहर यादव, राहुल कुमार, विपिन कुमार, घनश्याम यादव सहित कमेटी के सदस्य निगरानी कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है