11 बजे से शाम के 7 बजे तक कार्यरत रहेगी क्यूआरटी

छठ पर्व के दौरान रिफ्यूजी चौक से महावीर चौक की तरफ आने वाले सभी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 7:15 PM
an image

नये सिरे से वाहनों के लिए किया गया मार्ग परिवर्तन सहरसा दीपावली एवं छठ पर्व पर शहर में भारी भीड़ भाड़ की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना को लेकर पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देशन में ट्रैफिक डीएसपी प्रवीण कुमार ने यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए एक बार फिर नये सिरे से वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तन किया है. जिसे बुधवार से छठ पर्व तक के लिए प्रभाव से लागू कर दिया गया है. सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि छठ पर्व तक शहर की यातायात व्यवस्था में विशेष बदलाव किया गया है. जिसमें बाइक सवार क्यूआरटी का गठन किया गया है जो हर चौक चौराहा पर मुस्तैदी से निगरानी में रहेगी और शहर की यातायात व्यवस्था पर पैनी निगाह रखेगी. साथ ही जाम की स्थिति से निबटने के लिए पूर्व में ही टॉल फ्री नंबर 7004393016 एवं 9123293582 को जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जारी नंबर पर रेलवे ढाला पर 5 मिनट के जाम को छोड़कर यदि कहीं भी जाम लगे तो इसकी सूचना दी जा सकती है. क्यूआरटी सुबह 11 बजे से शाम के 7 बजे तक कार्यरत रहेगी. साथ ही उन्होंने छठ पर्व तक सभी बाइक और कार को छोड़कर सभी वाहनों के परिचालन के लिए रूट भी निर्धारित किया है. जिसमें छठ पर्व के दौरान रिफ्यूजी चौक से महावीर चौक की तरफ आने वाले सभी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. वहीं छठ पर्व के दौरान सिर्फ छठ व्रती के लिए ई रिक्शा का प्रयोग मीर टोला गांधी पथ के रास्ते करने की सलाह दी है. साथ ही छठ पर्व के दौरान तिवारी चौक से शंकर चौक की तरफ ई रिक्शा एवं प्राइवेट चार चक्का वाहन का परिचालन पूरी तरह से बंद रखा गया है. छठ पर्व के दौरान सिर्फ छठ व्रती को ई रिक्शा का प्रयोग नलकूप गली के रास्ते करने की बात कही. जबकि थाना चौक से शंकर चौक को वन वे रखते हुए उसके लिए थाना चौक, गंगजला एवं प्रशांत चौक को वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है. वहीं महावीर चौक से चांदनी चौक को वन वे करते उसके जगह महावीर चौक, शंकर चौक एवं सब्जी मंडी को वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है. दहलान चौक से गांधी पथ को वन वे करते दहलान चौक एवं शंकर चौक को वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है. वहीं प्रशांत मोड़ से बंगाली बाजार ढाला की तरफ जिसमें स्टेशन जाने वाले यात्रियों को छोड़कर वन वे करते हुए प्रशांत चौक एवं बस स्टैंड को वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है. ……………………………………………………………………………………. शराबी गिरफ्तार बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव से पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर एक शराबी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि गिरफ्तार शराबी भगवानपुर गांव निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र दिलखुश यादव को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version