उच्चस्तरीय स्तरीय पुल के निर्माण की धीमी गति पर उठाये सवाल
चानन पंचायत स्थित डेंगराही घाट पर 415 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले उच्चस्तरीय पुल के निर्माण की धीमी गति को लेकर प्रश्न के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया
विधायक ने विधानसभा में किया प्रश्न सिमरी बख्तियारपुर. स्थानीय राजद विधायक युसूफ सलाहउद्दीन ने विधानसभा सत्र के तीसरे दिन अपने विधानसभा क्षेत्र सलखुआ प्रखंड की चानन पंचायत स्थित डेंगराही घाट पर 415 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले उच्चस्तरीय स्तरीय पुल के निर्माण की धीमी गति को लेकर प्रश्न के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है. उन्होंने कहा कि इस उच्च स्तरीय पुल की कुल लंबाई 2.68 किलोमीटर है. जिसकी पहुंच पथ पीएमजीएसवाई से निर्मित सड़क से जुड़कर सहरसा के एनएच 107 एवं खगड़िया के एनएच 31 को जोड़ेगी. इसके जुड़ जाने से खगड़िया और सहरसा की दूरी लगभग 50 किमी हो जायेगी. जो अभी लगभग 85 किमी है. उक्त पुल का निर्माण हो जाने से सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र के घोघसम, कठडुमर, बेलवाडा एवं धनुपुरा पंचायत, सलखुआ प्रखंड के चानन, कबीरा, अलानी एवं साम्हरखुर्द पंचायत एवं खगड़िया जिले के आनंदपुर मारण, खैरी, खटहा, चेराखेरा सहित अन्य पंचायतों को लाभ मिलेगा. जो कि मुख्य रूप से कोसी तटबंध के दियारा क्षेत्र में अवस्थित है. जिसकी आबादी लगभग 50 हजार से भी ज्यादा है. जिसके जवाब में संबंधित मंत्री ने कहा कि सहरसा जिलान्तर्गत प्रश्नगत स्थल, डेंगराही घाट पर पुल का निर्माण कार्य रचना कन्स्ट्रक्शन कम्पनी को कार्य आवंटन बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लि के द्वारा किया गया है. पुल निर्माण के लिए जल संसाधन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर निर्माण कार्य आरंभ किया गया है. पुल का निर्माण कार्य 36 माह में पूर्ण किया जाना है. दूसरा प्रश्न विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने महिषी प्रखंड के बहोरवा से बेलडाबर तक बनने वाले महत्वपूर्ण सड़क से संबंधित किया. विधायक ने कहा कि इस सड़क का अविलंब निर्माण कराया जाना बेहद आवश्यक है. फोटो – सहरसा 20 – युसूफ सलाउद्दीन.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है