स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य व्यवस्था में कमी को लेकर उठाये सवाल
स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य व्यवस्था में कमी को लेकर उठाये सवाल
सिमरी बख्तियारपुर . राजद विधायक युसुफ सलाहउद्दीन ने विधानसभा सत्र के दौरान सदन में क्षेत्र के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य व्यवस्था में कमी को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल सहित हाल ही में निर्मित सलखुआ प्रखंड स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र, कबीराधाप व गोरदह, सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड स्थित सकरा पहाड़पुर, महखड़ व कांठो पंचायत स्थित चपरांव में निर्मित स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों सहित अन्य कर्मियों के स्वीकृत पद के विरुद्ध चिकित्सकों एवं महिला चिकित्सकों की संख्या में कमी होने के कारण ईलाज के लिए आने वाले मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. विधायक ने कहा कि सरकार कब तक उक्त अस्पतालों में चिकित्सकों एवं महिला चिकित्सकों के पदस्थापन का विचार रखती है. जिसका जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि वस्तुस्थिति यह है कि चिकित्सक, महिला चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों के रिक्त पदों के विरुद्ध नियुक्ति के लिए आयोग को अधियाचना भेजी गयी है. आयोग से योग्य अभ्यर्थियों की अनुशंसा प्राप्त होने के बाद उपलब्धता के आधार पर चिकित्सक, महिला चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों का नियुक्ति सह पदस्थापन किया जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है