18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुगमा में वृंदावन की रंग-बिरंगी पोशाक से सजेंगे राधा-कृष्ण

सुगमा में वृंदावन की रंग-बिरंगी पोशाक से सजेंगे राधा-कृष्ण

जन्माष्टमी आज, तैयारियां पूरी बनमा ईटहरी. प्रखंड के सुगमा गांव में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आज है. रविवार को नहाय खाय संपन्न हुआ. जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर एक दिवसीय मैया जागरण का भी आयोजन किया गया है. जिसमें भागलपुर, सिलीगुड़ी समेत मुरलीगंज के कई कलाकार शामिल होंगे व अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिभा से सबको मोहित करने वाले अखिल मल्होत्रा की टीम भी अपनी प्रस्तुति देने जा रही है. जिससे यहां के ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है. इधर अमेठिया परिवार समेत अन्य के सहयोग से भगवान श्री कृष्ण, राधिका, बलराम, रुक्मणी, देवकी की प्रतिमाओं को अंतिम रुप दिया जा रहा है. पूरे मंदिर परिसर को विभिन्न लाइटों से सजा दिया गया है. जो इन दोनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. शाम होते ही संध्या देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ती है. इधर थाना अध्यक्ष ज्योतिष कुमार भी अपने दलबल के साथ आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने निरीक्षण कर मेला कमेटी को अहम दिशा निर्देश दिया है. उन्होंने महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग बेरिकेडिंग करने की सलाह दी. साथ ही 15 युवाओं की टोली को भी एक्टिव रहने को कहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. बताते चलें कि मंदिर परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी लगाया गया है. सुगमा के दोनों ठाकुरबाड़ी प्रांगण में आयोजित मेले पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी. मंदिर व्यस्थापक मुकेश माधव ने बताया कि इस बार जन्माष्टमी पर मैया जागरण का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि कोसी की मशहूर गायिका स्मृति सिंह व गायक मिलन आनंद, अनु प्रिया समेत अन्य कलाकार भी शामिल हो रहे हैं. बताते चलें कि यहां भगवान कृष्ण के गर्भ की पूजा होती है. मनवांछित फल पाने पर श्रद्धालु भगवान को मुकुट, बांसुरी समेत अन्य गहने चढ़ाते हैं. आयोजित मैया जागरण में झांकी की प्रस्तुति इस बार मथुरा वृंदावन की पोशाक से राधा कृष्ण को सजाया जायेगा. बनगांव श्री कृष्ण जन्माष्टमी तीन दिवसीय मेला का उद्घाटन आज मंत्री रत्नेश सादा सहित अन्य सांसद, विधायक सहित अन्य प्रतिनिधियों को उद्घाटन के लिए किया आमंत्रित भव्य बन रही राधा कृष्ण की प्रतिमा, लाखों लोग करेंगे पूजा अर्चना कहरा. मिथिलांचल का प्रसिद्ध बनगांव श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय पूजा और मेला का उद्घाटन सोमवार को संत लक्ष्मीनाथ कुटी बनगांव में किया जायेगा. पूजा-अर्चना को लेकर पारंपरिक तरीके से राधा-कृष्ण सहित दर्जनों देवी-देवताओं की भव्य प्रतिमा बनायी गयी है. जहां तीन दिनों तक स्थानीय सहित दूर-दराज के भी महिला-पुरुष श्रद्धालु पूजा-अर्चना करेंगे. पूजा-अर्चना को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पूजा समिति द्वारा पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाया गया है. वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए तीन दिवसीय मेला का भी आयोजन किया गया है. जिसमें विभिन्न प्रकार के मिठाई, मनोरंजक सहित अन्य सामानों का स्टाॅल भी लगाया गया है. वहीं बनगांव श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. मेला कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मेला के उद्घाटन के लिए मंत्री रत्नेश सादा, सांसद दिनेश चंद्र यादव, विधायक डॉ आलोक रंजन सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है. संत लक्ष्मीनाथ के आदर्शो पर ही आज भी पारंपरिक तरीके से होता है पूजा लोकदेवता संत लक्ष्मीनाथ द्वारा क्षेत्र में आपसी भाईचारा बनाने के उद्देश्य से बनगांव में शुरू कराये गये श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा वर्तमान में पूरे बिहार में प्रसिद्ध हो गया है. संत लक्ष्मीनाथ द्वारा शुरू किए गये इस पूजा को अभी भी ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक तरीके से ही पूजा से लेकर विसर्जन किया जा रहा है. दिनों दिन बनगांव श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा के महात्म्य के बढ़ने के कारण वर्तमान में विशाल मेला का रुप ले लिया है. एक ही वंशज बना रहे हैं बनगांव श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा की प्रतिमा बनगांव श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा के अवसर पर बनने वाले राधा कृष्ण सहित अन्य दर्जनों देवी-देवताओं की भव्य और आकर्षक प्रतिमा को आज भी एक ही वंशज के कलाकार बनाते चले आ रहे हैं. यह भी संत लक्ष्मीनाथ के परंपरा को निभाते चले आ रहे हैं. प्रतिमा निर्माणकर्ता मधुबनी के मधुपुर निवासी रामप्रसाद ने कहा कि इसके पूर्व हमारे पिता स्वर्गीय दिप्ती पंडित बनगांव श्री कृष्ण जन्माष्टमी में प्रतिमा का निर्माण करते थे. उसके पूर्व भी हमारे पूर्वज ही प्रतिमा बनाया करते थे और आगे भी हमारे परिवार के सदस्य ही बनगांव श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा के लिए प्रतिमा का निर्माण करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें