सिमरी में वैशली के ठहराव का रेलमंत्री ने दिया आश्वासन

सिमरी में वैशली के ठहराव का रेलमंत्री ने दिया आश्वासन

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 6:01 PM

सिमरी बख्तियारपुर. खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर सिमरी बख्तियारपुर के बहुप्रतिक्षित मांग में शामिल वैशाली एक्सप्रेस के ठहराव की मांग रेलमंत्री से की. रेलमंत्री को दिये पत्र मे सांसद ने कहा है कि सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र के लोगो के लिए लंबे समय से वैशाली एक्सप्रेस के ठहराव की मांग रही है. जिससे इस क्षेत्र की कनेक्विटी में बड़ा बदलाव आयेगा. इसलिए इस ट्रेन का ठहराव सिमरी बख्तियारपुर मे सुनिश्चित की जाये. सांसद ने कहा कि इस ट्रेन का ठहराव व्यवसाय, शिक्षा और चिकित्सा आदि के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है. सांसद ने इसके अलावे लोकसभा क्षेत्र स्थित ⁠अलौली स्टेशन से पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की शुरुआत, बिथान-समस्तीपुर रेल लाइन पर ट्रेन परिचालण, ⁠हसनपुर-सकरी रेल लाइन का कार्य पूर्ण करने सहित अन्य मांग की.सांसद के सभी मांगो पर केंद्रीय रेल मंत्री ने गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version