ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन ब्रांच ने की बैठक

ग्रेड पे तक प्रोन्नत करने सहित 13 सूत्री कार्यक्रम निर्धारित किया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 5:42 PM

सहरसा शंकर चौक सहरसा स्थित विवाह भवन में गुरुवार को ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन ब्रांच ने बैठक की. बैठक में समस्तीपुर, बनमनखी, राघोपुर के सभी रेल कर्मचारियों ने भाग लिया. सभी ने ध्वनि मत से ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के चुनाव निशान पर वोट करने की अपील की. विवाह भवन से मीटिंग समापन के बाद सभी कर्मचारियों ने फ्लैग मार्च निकालकर विभिन्न प्लेटफॉर्म एवं विभिन्न कार्यालयों में जाकर चुनाव का प्रचार किया. मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में समस्तीपुर मंडल से आए अमित राय ने कहा कि आगामी चार, पांच एवं छह दिसंबर को रेलवे में होने वाले मान्यता के चुनाव में एआईआरटीयू के निशान के ऊपर मोहर लगाकर यूनियन को विजयी बनाना है. यूनियन की मुख्य मांगे एनपीएस यूपीएस को रद्द कर ओपीएस बहाल करने, सभी रेल कर्मचारियों के माता-पिता को मेडिकल एवं यात्रा पास की सुविधा उपलब्ध कराने, सभी रेल कर्मचारियों को पदोन्नति के समान अवसर प्रदान करते हुए एलडीसीई ओपन टू ऑल करने, सभी रेल कर्मचारियों को कैडर रिस्ट्रक्चरिंग के तहत अंतिम 42 सौ रूपये ग्रेड पे तक प्रोन्नत करने सहित 13 सूत्री कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. बैठक को पंकज कुमार, मुरलीधर सहित समस्त रेल कर्मचारियों ने सभा को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version