रेलवे ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर अपनी जमीन कराया खाली, दीवार गिरने से तीन महिला हुई चोटिल

रेलवे ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर अपनी जमीन कराया खाली

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 6:27 PM
an image

आक्रोशित लोगों ने की पत्थरबाजी व बुलडोजर का तोड़ा शीशा सिमरी बख्तियारपुर. पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को रेलवे ने पूर्व से निर्धारित अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर अपनी भूमि को खाली कराया. इस दौरान एक दीवार गिरने से तीन महिलाओं के चोटिल होने से आक्रोशित लोगों ने अतिक्रमण हटा रही रेल टीम पर पत्थरबाजी भी की. जिसमें अतिक्रमण हटा रहे जेसीबी का शीशा टूट गया. वहीं अतिक्रमण हटाओ अभियान को निर्धारित समय से करीब एक घंटे पहले ही समाप्त कर दिया गया. इस दौरान दंडाधिकारी के रूप में सीओ शुभम वर्मा व आरओ खुशबू कुमारी मौजूद रहे. भारी संख्या में तैनात थी पुलिस बल अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर सोमवार सुबह सवेरे ही बड़ी संख्या में रेल पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन परिसर में दिखने लगी. नियत समय से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत हुई. रेल के अधिकारियों ने स्टेशन चौक के निकट से रेल भूमि को खाली करने की शुरुआत कर बुलडोजर की सहायता से निर्मित ढांचा को हटाया. पूरे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कई बार प्रशासन व दुकानदारों के बीच नोंक झोंक भी हुई. इस दौरान भीड़ को तीतर बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया. इस मौके पर रेलवे के एईएन मिलिंद शुक्ला, आईओडब्लू विनय कुमार, आईओडब्लू स्नेह रंजन, पीडब्लूआई सुनील कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर वंदना कुमारी, बख्तियारपुर थाना के दारोगा विवेक कुमार, दारोगा नरेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे. पत्थरबाजी के बाद रुका अभियान सोमवार को रेलवे द्वारा चलाये गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मालगोदाम रोड में जेसीबी की धमक से एक दीवार गिरने से दीवार के पास खडी तीन महिला जख्मी हो गयी. जिनमें बीबी मरजूला, बीबी मस्सो, रूबी खातून शामिल थी. जिन्हें स्थानीय लोगों ने आनन फानन में सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले गए. इधर महिलाओं के जख्मी होने से नाराज स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण हटा रही रेल टीम पर पत्थरबाजी की. जिसमें जेसीबी का शीशा टूट गया. इस दौरान लगभग आधे घंटे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान को रोक दिया गया. हालांकि आधे घंटे बाद अभियान की फिर शुरुआत हुई. लेकिन थोड़ी ही देर बाद पुन: उसे दोपहर तीन बजे रोक दिया गया. रेल अधिकारियों द्वारा एक घंटे पहले ही अतिक्रमण हटाओ अभियान रोक दिये जाने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया. अब कैसे कटेगी जिंदगी रेलवे द्वारा सोमवार को रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाने के बाद कई दुकानदारों के सामने जिंदगी का पहिया चलाना बहुत ही कठिन हो गया है. रेलवे के बुलडोजर ने कइयों के भविष्य को अंधकारमय कर दिया. ज्ञात हो कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन का भवन निर्माण व सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है. भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है. रेलवे के सर्कुलेटिंग एरिया को व्यवस्थित एवं अन्य यात्री सुविधाओं का कार्य किया जाना बांकी है. जिसको लेकर रेलवे दुकानों को हटाने की बात कह रहा था. इसको लेकर रेल प्रशासन द्वारा नोटिस दिए जाने के बावजूद भी अतिक्रमणकारी अतिक्रमित भूमि खाली नहीं कर रहे थे. रेल प्रशासन की काफी मशक्कत के बाद कड़े निर्णय के तहत दुकानों पर बुलडोजर चला कर तोड़ना पड़ा. इस दौरान भारी संख्या में रेल पुलिस व स्थानीय पुलिस मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version