राहगीरों के लिए खतरनाक बना रेनकट
राहगीरों के लिए खतरनाक बना रेनकट
मधेपुरा-अतलखा मुख्य सड़क पर गंभीर हुई समस्या पतरघट . मधेपुरा-अतलखा मुख्य सड़क मार्ग स्थित पतरघट पंचायत अंतर्गत रहीम टोला बस्ती के समीप रविवार की सुबह से रूक रूक कर हो रही भारी बारिश की वजह से सड़क मार्ग में गंभीर रेनकट हो जाने से राहगीरों के लिए बहुत बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है. इस मुख्य सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों बड़ी तथा छोटी वाहनों की आवाजाही होती रहती हैं. अगर पथ निर्माण विभाग के द्वारा अविलंब इस रेनकट की मरम्मति नहीं की गयी तो इस सड़क का संपर्क प्रखंड मुख्यालय के साथ साथ जिला मुख्यालय से कट जायेगा. साथ-साथ बड़ी तथा छोटी वाहनों की आवाजाही बाधित हो सकती है. इस सड़क के पश्चिम किनारे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जल निकासी के लिए पूर्व में वार्ड प्रबंधन तथा क्रियान्वयन समिति के द्वारा पक्का नाला का निर्माण किया गया था. लेकिन जल निकासी के लिए बनाये गये नाला का घटिया निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने तथा सड़क किनारे बसे लोगों के द्वारा नाला को अतिक्रमित कर लिए जाने से समुचित जल निकासी नहीं हो पाने के कारण ध्वस्त हो गया है. लगातार बारिश के कारण उक्त मुख्य सड़क मार्ग में पूरब की तरफ से रेनकट होते सड़क धंस चुका है. अगर समय रहते उक्त रेनकट पर विभागीय स्तर से मरम्मत नहीं होती है तो आवागमन बाधित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. ऐसी ही स्थिति पतरघट रहीम टोला से लक्ष्मीपुर तिवारी जाने वाली पक्की सड़क की बनती जा रही है. इस सड़क के दोनों तरफ सड़क के फ्लैंक को अतिक्रमित किये जाने से सड़क पर पानी जमा रहता है. जिससे सड़क टूटने की संभावना बनने लगी है. इस बाबत सीओ राकेश कुमार ने कहा कि सड़क अतिक्रमण के मामले में जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करते अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है