प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के पुलिया के एप्रोच में रेनकट, आवागमन बाधित
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के पुलिया के एप्रोच में रेनकट, आवागमन बाधित
बरुआही से देवका पीएमजी सड़क नदी का जलस्तर बढ़ने से कई जगह क्षतिग्रस्त नवहट्टा . कोसी पूर्वी तटबंध के अंदर का लाइफ लाइन माने जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कई जगह कोसी नदी की जलस्तर बढ़ने के बाद पानी का दबाव बनने पर क्षतिग्रस्त हो गयी है. वहीं कई पुलिया के एप्रोच पथ में रेनकट के कारण क्षतिग्रस्त हो जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. परताहा गांव से उत्तर पासवान टोली के समीप बने पीएमजी सड़क के पुलिया का दोनों तरफ से एप्रोच बह जाने से चार से पांच गांव का संपर्क पथ पूरी तरह बाधित होने की कगार पर है. लोग किसी तरह पैदल जा आ रहे हैं. एप्रोच पथ बहने से चारपहिया गाड़ी तो दूर की बात है, मोटरसाइकिल से आने जाने में भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है. तटबंध के अंदर पीएमजी सड़क के क्षतिग्रस्त रहने से आवागमन में काफी परेशानी की सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय चंदन कुमार ने बताया कि समय रहते हुए संवेदक के द्वारा कार्य पूरा नहीं किया गया. जिस कारण पीएमजी सड़क हर जगह क्षतिग्रस्त हो गयी है. आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है