संसदीय समिति की बैठक में शामिल हुए खगड़िया के सांसद सिमरी बख्तियारपुर समस्तीपुर रेलमंडल के सभागार में संसदीय समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. जिसमें खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा सम्मिलित हुए. बैठक में लोकसभा क्षेत्र खगड़िया से रेल सुविधा से संबंधित मामला को सांसद के द्वारा प्रमुखता से उठाया गया. सांसद ने बैठक में सहरसा – मानसी रेलखंड पर स्थित धमारा घाट रेलवे स्टेशन का नाम माता कात्यायनी धाम रेलवे स्टेशन रखने का प्रस्ताव रखा. साथ ही धमारा घाट रेलवे स्टेशन पर कोसी एक्सप्रेस तथा सहरसा – राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की. कोपरिया स्टेशन पर प्लेटफ़ॉर्म का उंचीकरण, शौचालय का निर्माण, यात्री शेड और पीने के पानी की व्यवस्था का प्रबंध करने की मांग की. सांसद ने कहा कि इस स्टेशन पर रेल के माध्यम से एक बड़ी आबादी प्रतिदिन यात्रा करते है, लेकिन यहां सुविधा का घोर अभाव है. जिस कारण इस स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी हो. बदला घाट स्टेशन पर प्लेटफ़ॉर्म का उंचीकरण तथा यहां जनसेवा एक्सप्रेस का ठहराव किया जाए. नॉर्थ ईस्ट के लिए ट्रेन की मांग सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि कोसी इलाके मे जब छोटी लाइन थी तो इस इलाके से नॉर्थ ईस्ट के लिए जीएल नामक ट्रेन चलती थी. जो रेलवे के लिए राजस्व प्राप्ति के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण थी. लेकिन बड़ी लाइन के निर्माण के बाद नॉर्थ ईस्ट में स्थित असम, सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी के लिए ट्रेन उपलब्ध नहीं कराई गयी. जबकि नॉर्थ ईस्ट के इलाके मे कोसी इलाके से काफी संख्या छात्र पढ़ते हैं तथा एक बड़ी आबादी व्यवसाय के लिए जाते हैं. इसलिए जल्द से जल्द नॉर्थ ईस्ट के लिए एक नई ट्रेन या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, महानंदा, कैपिटल एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों में किसी एक ट्रेन को सहरसा, पूर्णिया हो कर चलाया जाये. ट्रेनों के ठहराव की उठी मांग सांसद राजेश वर्मा ने वैशाली एक्सप्रेस का सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर में ठहराव की मांग की. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के ठहराव की मांग कई वर्षो से हो रही हैं. इसलिए जरूरी हैं कि इस ट्रेन का ठहराव यहां पर हो. साथ ही ट्रेन संख्या 12149/50 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस को दानापुर से सहरसा तक 31 जनवरी तक स्पेशल रैक के द्वारा परिचालन किया जा रहा है. इसे नियमित रूप से परिचालन किया जाए, क्योंकि इस ट्रेन से कोसी क्षेत्र की एक बड़ी आबादी सहरसा, मधेपुरा, सुपौल के अलावा खगड़िया, बेगूसराय के लोगों को सीधे ट्रेन सुविधा मिल रही है तथा 22351/52 पाटलिपुत्र-बेंगलुरु एक्सप्रेस, जो वर्तमान में स्पेशल रैक के द्वारा पाटलिपुत्र से सहरसा तक परिचालन किया जा रहा है, को नियमित रूप से परिचालन किया जाए. कोसी क्षेत्र तथा खगड़िया, बेगूसराय के यात्रियों के लिए यह ट्रेन बहुत ही महत्वपूर्ण है. साथ ही सहरसा से अमृतसर के लिए प्रस्तावित अमृत भारत एक्सप्रेस को सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, सलौना, हसनपुर, समस्तीपुर, गोरखपुर मार्ग से परिचालन किया जाए. 05573/74 सरायगढ़-देवघर सवारी गाड़ी का परिचालन फिर से स्थायी रूप से किया जाए क्योंकि इस ट्रेन के परिचालन से सुपौल, सहरसा,खगड़िया के लोगो को भागलपुर तथा देवघर के लिए एक सुगम साधन था. वही कोपरिया स्टेशन पर 13205/06 जनहित एक्सप्रेस का ठहराव हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है