सहरसा. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के रमण कुमार रंजन को दूसरी बार युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष ने युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत किया. मनोनीत किए जाने पर युवा जिलाध्यक्ष रंजन ने पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मंत्री बिहार सरकार संतोष कुमार सुमन, युवा प्रदेश अध्यक्ष कुमार शुभम के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसके कर्तव्यों का सदैव पालन करते पार्टी को जिले में मजबूत करेंगे. साथ ही पार्टी जिलाध्यक्ष रामरतन ऋषिदेव के कदम से कदम मिलाकर चलेंगे व संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूत करने का काम करेंगे. युवा जिलाध्यक्ष बनने पर युवा प्रदेश उपाध्यक्ष मो सलाउद्दीन, जिला संगठन मंत्री नौशाद आलम, जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार मुन्ना, जिला सचिव महेंद्र सादा, महिला जिलाध्यक्ष रीभा शर्मा, सचिव हेमचंद्र गुप्ता, महासचिव इन्द्रनारायण ऋषिदेव, बिरेन सादा, अनिल कुमार महतो, एससी एसटी जिलाध्यक्ष शिवशंकर सादा, अशोक पासवान, हीरा सादा, ललिता देवी, मिथिलेश ऋषिदेव, अनिल सादा सहित अन्य ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है