अंतर महाविद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में रमेश झा महिला महाविद्यालय बना उप विजेता
अंतर महाविद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में रमेश झा महिला महाविद्यालय बना उप विजेता
प्राचार्य ने खिलाड़ियों का किया स्वागत सहरसा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय दो दिवसीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन भूपेंद्र नारायण वाणिज्य महाविद्यालय साहूगढ़ में संपन्न हुआ. इस अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता के महिला वर्ग में रमेश झा महिला महाविद्यालय व भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय मधेपुरा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें रमेश झा महिला महाविद्यालय उप विजेता रहा. इस प्रतियोगिता में भारती कुमारी, निभा कुमारी, राधा कुमारी, लता कुमारी, नीतू कुमारी, प्रतिभा कुमारी, निशि कुमारी, डॉली कुमारी, ज्योति कुमारी एवं रजनी कुमारी ने भाग लिया. महाविद्यालय की छात्राओं के सफल प्रदर्शन व उपविजेता बनने पर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो डॉ उषा सिन्हा ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में पहली बार बॉल बैडमिंटन को शामिल किया गया है. इसके बावजूद उनके महाविद्यालय के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन कर अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज की है. मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अभय कुमार, अंकेक्षक प्रत्यक्षा राज सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है