साहित्यकार रामसुंदर मुखिया की समारोह पूर्वक मनायी गयी प्रथम स्मृति दिवस
दिवंगत रामसुंदर मुखिया न केवल अपने शैक्षणिक गतिविधियों के जरिए बच्चों को बेहतर तालीम दी.
छात्राओं के बीच कॉपी कलम का किया वितरण सहरसा पूर्व प्राचार्य व जाने माने साहित्यकार रामसुंदर मुखिया की बुधवार को प्रथम स्मृति दिवस समारोह आयोजित की गयी. फूल सुंदरम सेवा समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम साहित्यकार रामसुंदर मुखिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही छात्राओं के बीच कॉपी कलम का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसादी राम ने की. जबकि वक्ताओं में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोंदराम के प्रधानाध्यापक रमेश यादव, समाज सेवी प्रामोद आंबेडकर, शिक्षक राज किशोर रजक, अखिलेश कुमार, गणपति कुमार, रोशन कुमार, जवाहर यादव ने राम सुंदर मुखिया के कृतित्व व व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. वक्ताओं ने कहा कि दिवंगत रामसुंदर मुखिया न केवल अपने शैक्षणिक गतिविधियों के जरिए बच्चों को बेहतर तालीम दी. बल्कि, सामाजिक गतिविधियों में भी उनकी सक्रिय भागीदारी रही है. उन्होंने अपने कविता व अन्य साहित्यिक लेखन के जरिए समाज में फैली जड़ता एवं सामाजिक कुरीतियों पर भी जबर्दस्त प्रहार किया. वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक सरोकार के मुद्दे को लेकर वह हमेशा संवेदनशील रहते थे. अपने कई कविताओं के जरिए दिवंगत रामसुंदर मुखिया ने ग्रामीण व आंचलिक स्थितियों एवं परिवेश का जीवंत रूप प्रस्तुत किया है. कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ गंगा सागर दीनबंधु ने किया. इस अवसर पर उनके सुपुत्र विद्यासागर दीनबंधु, लक्ष्मी सागर दीनबंधु, सुख सागर दीनबंधु सहित शुभ सागर, पवन मुखिया, गौतम कुमार, रवि कुमार सहित अन्य लोगों ने सक्रिय रूप से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. धन्यवाद ज्ञापन फूल कुमारी देवी ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है