छात्राओं को दिया जा रहा रानी लक्ष्मीबाई आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण
बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा उच्च विद्यालय सहसौल में रानी लक्ष्मीबाई आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षक अनुज कुमार द्वारा कक्षा नवमी व दसवीं के छात्राओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है.
सहरसा. बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा उच्च विद्यालय सहसौल में रानी लक्ष्मीबाई आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षक अनुज कुमार द्वारा कक्षा नवमी व दसवीं के छात्राओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रधानाध्यापक इंदुशेखर मिश्र ने इस प्रशिक्षण को महत्वपूर्ण बताते इसे वर्तमान समय के लिए प्रासंगिक बताया. शिक्षक आनंद कुमार झा ने बताया कि समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण से छात्राओं के अंदर आत्म विश्वास व आत्म सुरक्षा का भाव बढ़ता है. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे. फोटो – सहरसा 05 – प्रशिक्षण लेती छात्राएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है