23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इग्नू में पुनः पंजीकरण 31 जनवरी तक

इग्नू में पुनः पंजीकरण 31 जनवरी तक

सहरसा . इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ मिर्जा नेहाल अहमद बेग ने जानकारी देते बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा जनवरी सत्र के लिए सभी स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में पुनः पंजीकरण जारी कर दी गयी है. जिन विद्यार्थियों ने जनवरी 2024 में इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया है. उनके लिए 31 जनवरी 2025 तक पुनः पंजीकरण कराना आवश्यक है. ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जुलाई 2024 सत्र में सेमेस्टर आधारित पाठ्यक्रमों एमबीए, एमसीए, एमकॉम, बीसीए सहित अन्य में दाखिला लिया है. उनको अपने अगले सेमेस्टर में पुनः पंजीकरण कराना अनिवार्य है. इसी प्रकार जिन विद्यार्थियों ने जनवरी 2024 सत्र में स्नातक प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष में दाखिला लिया है उन्हें जनवरी 2025 सत्र में द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में दाखिला कराना आवश्यक है. जिन विद्यार्थियों ने जनवरी 2024 में एमए प्रथम वर्ष में दाखिला लिया है उन्हें जनवरी 2025 द्वितीय वर्ष में दाखिला लेना अनिवार्य है. वे शिक्षार्थी जिन्होंने अभी तक वर्ष सेमेस्टर में अपने कार्यक्रम के लिए पुनः पंजीकरण किसी कारणवश नहीं करा सके हैं वे भी अपना पुन पंजीकरण 31 जनवरी तक अवश्य करा लें. पुनः पंजीकरण के लिए विद्यार्थी इग्नू की बेवसाइट पर जाकर पुनः पंजीकरण करा सकते हैं. उन्होंने इग्नू के सभी विद्यार्थियों को परामर्श दिया कि वे अपना पुनः पंजीकरण स्वयं से ही कराएं. दाखिले के समय जिन विद्यार्थियों ने यूजर आईडी एवं पासवर्ड बनाया था उसी का उपयोग करके विद्यार्थी पुनः पंजीकरण करा सकते हैं. इस संबंध में विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कोई समस्या हो रही है तो इग्नू क्षेत्रीय केंद्र में संपर्क करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें