24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस दिनों के अंदर चयन सूची पर प्राप्त करें आपत्ति

निदेशक मत्स्य बिहार द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में योजना की स्वीकृति की प्रत्याशा में विभिन्न अवयवों में लक्ष्य आवंटित करते हुए योजना के क्रियान्वयन के लिए निदेश दिया गया है.

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के जिलास्तरीय समिति की हुई बैठकयोजनाओं के प्रगति के संबध में की चर्चा सहरसा जिलाधिकारी वैभव चौधरीं की अध्यक्षता में बुधवार को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत जिलास्तरीय समिति की बैठक उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गयी. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना को लेकर गठित जिलास्तरीय समिति की गत बैठक में पारित प्रस्ताव एवं योजना की प्रगति की समीक्षा के क्रम में जिला मत्स्य पदाधिकारी मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि छह फरवरी को संपन्न जिलास्तरीय समिति की बैठक में पारित प्रस्ताव एवं प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति प्रतिवेदन को समिति के पटल पर रखा. पारित प्रस्ताव को सभी सदस्यों के विचार के बाद अध्यक्ष सह जिलाधिकारी ने संपुष्टि प्रदान की. साथ ही योजना के प्रगति के संबध में चर्चा के दौरान जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि जिले में इस योजना के तहत एक वृहद बायोफ्लॉक टैंक का अधिष्ठापन, दो सुक्ष्म बायोफ्लॉक टैंक, दो बायोफ्लॉक तालाब का निर्माण का कार्य किया गया है एवं अन्य अवयवों में कार्य जारी है. जिसमें शीघ्र उपलब्धि संभावित है. सचिव सह जिला मत्स्य पदाधिकारी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि विभागीय निदेश के आलोक में विभिन्न वर्षो में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मात्स्यिकी विकास एवं मात्स्यिकी आधारभूत संरचना के विकास की योजना के तहत विभिन्न अवयवों की स्वीकृति प्रदान की गयी है. निदेशक मत्स्य बिहार द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में योजना की स्वीकृति की प्रत्याशा में विभिन्न अवयवों में लक्ष्य आवंटित करते हुए योजना के क्रियान्वयन के लिए निदेश दिया गया है. इस योजना के तहत मत्स्य निदेशालय बिहार द्वारा आवेदन आमंत्रण के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया. प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में लाभुक आधारित योजना के तहत कुल 23 विभिन्न अवयवों में कुल 175 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुआ है. निदेशक मत्स्य बिहार के आलोक में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत विभिन्न अवयवों में प्राप्त आवेदनों के चयन के लिए विस्तृत क्रियान्वयन अनुदेश निर्गत है. जिसके अनुरूप सभी आवेदनों के कागजात एवं स्थल का जांच कर पूर्ण एवं अपूर्ण आवेदनों को अवयववार सूचीबद्ध करते हुए वरीयता निर्धारण कर चयन, अनुमोदन के लिए जिलास्तरीय समिति के समक्ष रखा गया. जिस आलोक में प्राप्त आवेदन के विरूद्ध संलग्न कागजात के जांच एवं स्थल का निरीक्षण कर क्षेत्रीय प्रभारी द्वारा अनुशंसा की गयी है. अध्यक्ष सह जिलाधिकारी के पृच्छा के क्रम में जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि निदेशक मत्स्य बिहार द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत विभिन्न लाभुक आधारित अवयवों के क्रियान्वयन के लिए अनुदेशित निर्गत हैं. जिस आलोक में प्राप्त सभी आवेदनों के कागजात जांच एवं स्थल सत्यापन क्षेत्रीय पदाधिकारियों से करा लिया गया है. बताया कि सभी अवयव में कागजात एवं स्थल जांच के बाद आवेदन, स्थल उपयुक्त पाये जाने के बाद सभी आहर्त्ता को पूर्ण करने पर समिति द्वारा विचार कर लाभुकों का औपबंधिक रूप से चयन करते हुए दस दिनों के आपत्ति के लिए समय दिया गया है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी वांछित कागजात त्रुटिरहित एवं क्षेत्रीय प्रभारी के अनुशंसा के आधार पर चयन सूची को औपबंधिक रूप से चयन करने की स्वीकृति प्रदान करें. साथ ही निर्देश दिया कि 10 दिनों के अंदर चयन सूची पर आपत्ति प्राप्त कर लें. आपत्ति मांग करने के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी समाहरणालय एवं सभी कार्यालय के सूचनापट्ट पर प्रकाशित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें