सत्तरकटैया . प्रखंड क्षेत्र के लगभग दो दर्जन डीलर के विरूद्ध खाद्यान्न वितरण में रूचि नहीं लेने सहित अन्य मामले को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी को सत्तरकटैया बीएसओ विमलेश कुमार ने पत्र देकर स्पष्टीकरण के लिए अनुशंसा का आग्रह किया गया है. बीएसओ ने दिये हुए पत्र में लगभग दो दर्जन डीलर द्वारा मनमानी तरीके से कार्य करने, खाद्यान्न वितरण में रूचि नहीं लेने, जांच के दौरान दुकान बंद रखने सहित अन्य बातों को लेकर स्पष्टीकरण की अनुशंसा की है. बीएसओ ने बताया कि उक्त डीलर के द्वारा मनमानी तरीके से कार्य करने के कारण सत्तरकटैया का वितरण प्रतिशत अपेक्षाकृत कम है. बीएसओ ने बताया कि जल्द ही चिन्हित जन वितरण प्रणाली दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है