ऑटो और बाइक की सीधी टक्कर में शिक्षक सहित चालक जख्मी
ऑटो और बाइक की सीधी टक्कर में शिक्षक सहित चालक जख्मी
सिमरी बख्तियारपुर. सिमरी बख्तियारपुर – बरियाही एनएच 107 स्थित चकमका के पास मंगलवार की सुबह ऑटो और बाइक की सीधी टक्कर में सीएनजी ऑटो पलट जाने से उस पर सवार एक शिक्षक सहित चालक जख्मी हो गये. जिसे बलवाहाट थाना की 112 पीसीआर टीम द्वारा इलाज के लिए सिमरी अस्पताल में भर्ती कराया गया जख्मी ऑटो चालक की पहचान नवहट्टा प्रखंड के मंझौल निवासी मो. वजीर की रुप में हुई. जिसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, जिसे चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान जख्मी शिक्षक मो नसीम ने बताया कि वह वर्तमान में उच्च विद्यालय सोनपुरा में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं और प्रतिदिन अपने प्रखंड नवहट्टा से विद्यालय आते हैं. आने जाने के लिए गांव के ही मो वजीर के ऑटो को हायर किया है, उस ऑटो पर उनके साथ दो शिक्षक और आते हैं. मंगलवार की सुबह रोजाना के भांति ऑटो से अपने दो शिक्षकों के साथ सोनपुरा स्कूल आ रहे थे. तभी बलवाहाट थाना क्षेत्र के चकमका के पास तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक सवार ने ऑटो में सीधी टक्कर मार दी. जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें सवार सभी शिक्षकों को हल्की चोटें आयी, लेकिनर वह लोग ससमय स्कूल जाने के लिए घटनास्थल से ही विद्यालय चले गये. इधर मौके का फायदा उठाकर बाइक चालक भागने में सफल हो गया. तभी पीछे से आ रही पुलिस वाहन ने उसे और चालक को सिमरी अस्पताल में भर्ती कराया. उन्होंने कहा कि चालक गंभीर रूप से जख्मी है. घटना के बाद से बेहोशी की हालत में है. उसके परिजनों को सूचना दे दी गयी है और उसे लेकर वह सदर अस्पताल इलाज कराने जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है