11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि उठाकर भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले लाभुकों के खिलाफ करें कार्रवाई

विभिन्न प्रखंडों के 125 बाढ़ प्रभावितों के बीच रेडक्रॉस ने बांटी राहत सामग्री

डीडीसी ने प्रखंड कार्यालय पहुंच की समीक्षा, दिये दिशा निर्देश पतरघट. डीडीसी संजय कुमार निराला ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ सहित आवास कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. डीडीसी ने बीडीओ सहित आवास कर्मियों से 100 दिन के अंदर पूर्ण होने वाली ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजनाओं के प्रगति का विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि विभागीय निर्देश का अनुपालन नहीं होने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीडीसी के समक्ष बीडीओ पुलक कुमार ने कहा कि आवास प्लस के लिए प्रखंड का कुल निर्धारित लक्ष्य 158 है. जिसमें स्वीकृत 156 लाभुकों में 149 लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त का प्रति लाभुक 40 हजार जा चुका है. बीडीओ ने कहा कि मिशन हंड्रेड डेज की सफलता के लिए प्रतिदिन ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक एवं ग्रामीण आवास सहायक को अपने संबंधित पंचायत में भवन निर्माण कार्य का प्रगति का जीओ लोकेशन के साथ फोटोग्राफी कर लाभुकों का रजिस्टर पर हस्ताक्षर करवाते प्रतिवेदन ससमय समर्पित करना है. उन्होंने साफ-साफ राशि का उठाव कर भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले लाभुकों के खिलाफ विधिसंगत कार्रवाई किये जाने की चेतावनी दी है. मौके पर सीओ राकेश कुमार, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक आशीष रंजन, लेखा सहायक योगेंद्र कुमार भंडारी, कार्यपालक सहायक संतोष कुमार, आवास सहायक कोमल रानी, सपना कुमारी, बबन कुमार झा, अखिलेश कुमार, दिनेश कुमार, प्रकाश किशोर, रमण कुमार सिंह, कुंदन कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें