विभिन्न प्रखंडों के 125 बाढ़ प्रभावितों के बीच रेडक्रॉस ने बांटी राहत सामग्री

विभिन्न प्रखंडों के 125 बाढ़ प्रभावितों के बीच रेडक्रॉस ने बांटी राहत सामग्री

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 5:52 PM

सहरसा . इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी प्रांगण में शनिवार को नवहट्टा, महिषी, सिमरी बख्तियारपुर, बनमा ईटहरी, सलखुआ प्रखंड के बाढ़ प्रभावित चयनित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. प्रखंड क्षेत्र के केदली, महुआ चाही, ऐराजी कठुआर, देवका सतासी, असैय, मोबारकपुर, सरबेला, घोरदौड़, भवरा, घोधेपुर, विशनपुर के बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच प्रबंधन समिति सदस्यों व वोलेंटियर से प्राप्त सूचीनुसार इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी चेयरमेन डॉ अबुल कलाम के नेतृत्व में वाईस चेयरमेन प्रो. संजीव कुमार सिंह नन्हें, कोषाध्यक्ष डॉ रामजी प्रसाद, प्रबंधन समित सदस्य डॉ खुर्शीद आलम, डॉ कोकब सुल्ताना, किशोर कुमार, मो सलाहउद्दीन, जगन्नाथ चौधरी गोपाल, मो फिरोज आलम, मो मकसूद आलम, कार्यालय प्रभारी रहमान आलम व वोलेन्टियर मो मोतीउर्रहमान, भूपेंद्र मुखिया, महावीर साह, भूतपूर्व मुखिया मो नईमउद्दीन एवं प्रखंड के स्थानीय सदस्यों की उपस्थिति में कुल 125 पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरण किया गया. पीड़ितों के बीच तारपोलीन सीट, खाने एवं पकाने का स्टील बर्तन सेट, चुड़ा, सत्तु, चीनी का वितरण किया गया. पीड़ित परिवारों ने राहत सामग्री पाकर खुशी प्रकट की. उन्होंने कहा कि उनलोगों का कुछ भी सामान बाढ़ में नहीं बचा है. इस आपदा की घड़ी में राहत सामग्री पाकर पीड़ित परिवारों के चेहरे पर हर्ष देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version