एक दर्जन परिवारों का जल गया था घर सलखुआ . प्रखंड क्षेत्र के कोपरिया गांव के अग्नि पीड़ित परिवारों को रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया. गुरुवार को सोसाइटी के स्टेट डेलीगेट मेंबर डाॅ कौकब सुल्ताना के नेतृत्व में कोपरिया पहुंची टीम में कोषाध्यक्ष डाॅ रामजी प्रसाद, प्रधान सहायक मो रहमान, मुखिया अमृता कुमारी, राकेश कुमार उर्फ भीनसी यादव सहित गणमान्य लोगों की मौजूदगी में सभी पीड़ित परिवारों को स्टील सामान वाला किचन सेट, 12 तरह की सामग्री वाला हाइजेनिक कीट, उच्च क्वालिटी का कंबल प्रदान किया. मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी के मेंबर ने बताया कि रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आपदा पीड़ित लोगों की सहायता को प्राथमिकता दी जाती है. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार उर्फ भींसी यादव ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री देना मानवता का कार्य है. मौके पर सोसाइटी के टीम सहित उप मुखिया प्रतिनिधि मुकेश यादव, जय कुमार, अनिल कुमार, अभिनंदन यादव, मिथिलेश कुमार, सुनील कुमार, अनुज कुमार, गजेंद्र कुमार, अनु यादव, लत्तर यादव व अन्य मौजूद रहे. बता दें कि गत मंगलवार की आधी रात में अचानक कोपरिया वार्ड 08 में लगी आग ने तांडव मचाया. जिसमें एक दर्जन परिवारों की गृहस्थी जल कर राख हो गयी. लोग खुले आसमान के नीचे सर्दी के मौसम में रात गुजारने पर विवश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है