21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नियमित कर्मचारियों काे मिले दस लाख तक जीवन बीमा

प्रदर्शनमुख्यमंत्री के नाम 24 सूत्री मांगपत्र डीएम को सौंपा

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा ने समाहरणालय पर किया प्रदर्शन मुख्यमंत्री के नाम 24 सूत्री मांगपत्र डीएम को सौंपा सहरसा बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के निर्णयानुसार हर वर्ष की भांंति इस वर्ष भी शुक्रवार को अगस्त क्रांति दिवस पर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा जिला मंत्री शरद कुमार के नेतृत्व में समाहरणालय पर प्रदर्शन किया गया. साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांंग पत्र समर्पित किया गया. प्रदर्शन में समाहरणालय, स्वास्थ्य, सिंचाई, पीएचडी, शिक्षा अनुसचिवीय, कृषि, सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया. मांंग पत्र में पुराना पेंशन, ठेका संविदा पर बहाल सभी प्रकार के कर्मचारियों का नियमितीकरण, निम्न वर्गीय लिपिक का 2400 ग्रेड पे, नव नियुक्त राजस्व कर्मचारी का 2400 ग्रेड पे, नव नियुक्त पंचायत सेवकों, राजस्व कर्मचारी, समाहरणालय लिपिक का गृह जिला पदस्थापन एवं प्रोन्नति का लाभ, नियमित कर्मचारियों का जीवन बीमा दस लाख तक, सचिवालय के तर्ज पर क्षेत्रिय कार्यालयों में सप्ताह में पांंच दिनों का कार्य दिवस, स्वास्थ्य कर्मियों के चल रहे कार्य बहिष्कार आंदोलन में उनकी सभी मांंगों को सरकार पहल कर अविलंब पूरा करने, शिक्षा विभाग में दैनिक कार्यों का समय पूर्व की भांंति निर्धारित करने सहित 24 सूत्री मांंग पत्र समर्पित किया गया. कमांड कर्मचारियों का समायोजन जल संसाधन विभाग में हो इस संबंध में अलग से मुख्यमंत्री के नाम पत्र समर्पित किया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम कर्मचारियों का विगत दिनों से चल रहे कार्य बहिष्कार आंदोलन के संबंध में पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराते समाधान की दिशा में कार्रवाई की मांंग की गयी. प्रदर्शन में समाहरणालय संघ अध्यक्ष रमण कुमार, मंत्री समरेंद्र सिंह, सूरज, महासंघ पदधारक ललित नारायण मिश्रा, अमरनाथ चौबे, स्वास्थ्य संघ अध्यक्ष नंदकुमार खां, मंत्री धर्मेंद्र कुमार, सावन कर्ण, अभिषेक कुमार, पंकज झा, कुमार प्रियांशु सिंह, अभिषेक कुमार मिश्रा, धर्मेंद्र यादव, प्रीतम, हर्षवर्धन, राजेश नंदन झा, मंत्री शशिशेखर सिंह, उमेश यादव, मंत्री खगेस सिंह, अमित भारद्वाज, रामचंद्र मंडल, बच्चा सिंह, एनएचएम कर्मी राजीव कुमार, अजीत कुमार, दिनेश कुमार, दिनेश चौधरी, गौरव कुमार, नरेंद्र, दिनेश कुमावत, अंकित, आशीष, प्रवुण, उत्तम, ललिता, ग्रेड ए गुरमीत, लवकुश, विपुल, महेंद्र, पूजा, राणा, सोनी प्रिया, बंधना कुमारी, शीतल सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel