हेल्थ चेकअप कैंप में 65 मरीजों के स्वास्थ्य की हुई जांच सिमरी बख्तियारपुर. सिमरी बख्तियारपुर के शर्मा चौक पर रविवार को निंती कार्डियक केयर की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 65 लोगों की जांच की गयी. इस शिविर में ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, एसपीओ दो माप, वजन की जांच की गयी. इसके अलावा हृदय रोगों से बचाव के लिए ईसीजी की गयी व उन्हें चिकित्सीय सलाह भी दी गयी. शिविर में लोगों की सुबह से ही भीड़ जुट गयी. लोगों ने जांच कराने के बाद डॉक्टर से स्वास्थ्य संबंधी कई सवाल भी पूछे. इस अवसर पर डॉ संगम मिश्रा एवं उनकी मेडिकल टीम ने लोगों की जांच की. डॉ संगम मिश्रा ने बताया कि ठंड में बीपी बढ़ जाता है. इसके अलावा मेटाबॉलिक एक्टिविटी कम होने से कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आती हैं. ऐसे में बीपी एवं शुगर की जांच नियमित रूप से कराना चाहिए. संतुलित खान-पान के साथ नियमित एक्सरसाइज भी करते रहना चाहिए. इस दौरान लोग ज्यादातर सर्दी-कफ, डायबिटीज, हृदय संबंधी समस्याएं एवं जोड़ों के दर्द की समस्या लेकर पहुंचे. इस अवसर पर निंती कार्डियक केयर के फैसिलिटी हेड सौरभ चटर्जी ने कहा कि लोगों ने इस शिविर में काफी सहयोग दिया. जांच कराने के साथ डॉक्टर से भी अपने स्वास्थ्य के बारे में सवाल पूछे. ठंड में हेल्थ चेकअप की अधिक जरूरत पड़ती है. इसलिए लोगों को इसके जरिए हमलोग जागरूक कर रहे हैं. कार्यक्रम के सफल संयोजन में कुणाल सिंह, नीतू, रानी एवं करमवीर मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है