पुराना पेंशन को फिर से करें बहाल
पुराना पेंशन को फिर से करें बहाल
बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला शाखा ने दिया धरना, डीएम को पीएम व सीएम के नाम सौंपा 24 सूत्री मांगपत्र सहरसा . अखिल भारतीय राज्य अराजपत्रित सरकारी कर्मचारी महासंघ के निर्णयानुसार गुरुवार को मांग दिवस के अवसर पर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला शाखा जिला मंत्री शरद कुमार के नेतृत्व में धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया. खराब मौसम के कारण मांग पत्र समर्पित करने से पूर्व कोसी प्रोजेक्ट में धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया. साथ ही शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र समर्पित किया. कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह, सिंचाई कर्मचारी अध्यक्ष उमेश यादव, जिला मंत्री खगेश प्रसाद सिंह, सहायक महामंत्री अमित भारद्वाज, धनुष प्रसाद दास, रामचंद्र प्रसाद मंडल, विपिन झा, जयकृष्ण पासवान सिंचाई विभाग के मौसमी मजदूर कर्मचारी संघ सचिव संजय कुमार राउत सहित समाहरणालय संघ अध्यक्ष रमण कुमार, सचिव समरेंद्र सिंह, सुरज, शिक्षा अनुसचिवीय संघ के ललित नारायण मिश्र, शशि शेखर सिंह, राजेश नंदन झा, स्वास्थ्य संघ अध्यक्ष नंद कुमार खां, अभिषेक कुमार, सुरेश यादव, सावन कर्ण, कुमार प्रियांशु, पंकज झा, कृषि संघ के प्रीतम, हर्षवर्धन, राम श्लोक सिंह सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया. मांग पत्र में पुराना पेंशन फिर से बहाल हो, ठेका संविदा पर बहाल सभी प्रकार के कर्मचारियों का नियमितीकरण, सिंचाई विभाग के मौसमी कर्मचारियों का नियमितीकरण व उनके बकाये राशि का भुगतान, कमांड कर्मचारियों का सिंचाई विभाग में समायोजन, निम्न वर्गीय लिपिक का 24 सौ ग्रेड पे, नव नियुक्त राजस्व कर्मचारी का 24 सौ ग्रेड पे, नव नियुक्त पंचायत सेवकों, राजस्व कर्मचारी, समाहरणालय लिपिक का गृह जिला पदस्थापन एवं प्रोन्नति का लाभ, नियमित कर्मचारियों का जीवन बीमा दस लाख तक, सचिवालय के तर्ज पर क्षेत्रिय कार्यालयों में सप्ताह में पांच दिनों का कार्य दिवस, शिक्षा विभाग में दैनिक कार्यों का समय पूर्व की भांति निर्धारित हो सहित 24 सूत्री मांग पत्र समर्पित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है