Housing Scheme Fund Disbursement: वार्ड 25 के लाभुकों ने आवास राशि में देरी और रिश्वत मांगने पर नगर आयुक्त को सौंपा आवेदन

Housing Scheme Fund Disbursement: सहरसा के वार्ड 25 के लाभुकों ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत राशि निर्गत में देरी और रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए नगर आयुक्त को आवेदन सौंपा. लाभुकों का कहना है कि टालमटोल और रिश्वत की मांग के कारण आवास निर्माण का कार्य रुका हुआ है, जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 1:07 AM

राशि निर्गत करने को लेकर वार्ड 25 के लाभुकों ने नगर आयुक्त को दिया आवेदन सहरसा. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत राशि निर्गत करने को लेकर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 25 भेड़धरी निवासी लाभुकों में नगर निगम कार्यालय पहुंचकर नगर आयुक्त को आवेदन दिया. कुछ लाभुकों ने दूसरा व तीसरा किस्त नहीं देने व टालमटोल करने का आरोप लगाया. जबकि कुछ लाभुकों ने आवास की पहली किस्त निर्गत करने के लिए कर्मियों द्वारा राशि मांंगे जाने का आरोप लगाया.

Housing Scheme Fund Disbursement: राशि आवंटन में देरी से लाभुक परेशान

लाभुक राम मूरत शर्मा एवं मनोरमा देवी में कहा कि उन्हें आवास की स्वीकृति दी गयी है. लेकिन राशि आवंटन नहीं किया जा रहा है. इसके लिए रुपए की मांग की जा रही है. जबकि वे लोग काफी निर्धन हैं. वहीं लाभुक लूटन देवी एवं नूतन देवी ने दूसरे किस्त के रूप में एक लाख रुपया नहीं दिए जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लिंटर तक मकान पूरा कर लिया गया है. लेकिन दूसरा किस्त का एक लाख रुपया नहीं दिए जाने के कारण भवन निर्माण कार्य रुका हुआ है. बार-बार दौड़ लगाने के बावजूद भी राशि नहीं दी जा रही है. वहीं लाभुक मुन्नी देवी एवं रूणा देवी ने तृतीय किस्त के रूप में 50 हजार रुपया नहीं दिए जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राशि नहीं मिलने से छत ढलाई के बाद कार्य रुका हुआ है. जिससे घर रहने लायक नहीं है.

Housing Scheme Fund Disbursement: राशि मिलने से हो सकते हैं उनके अधूरे सपने pu

राशि मिलने से उनका मकान पूरा हो सकता है. इस बाबत पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि साजन शर्मा ने कहा कि विभागीय मनमानी के कारण गरीब लाभुक परेशान हैं. उन्हें समय पर राशि दी गयी होती तो अब तक गरीबों का घर बनाकर तैयार हो गया होता. उन्होंने कहा कि गरीब लाभुकों की परेशानी को लेकर नगर आयुक्त से वार्ता हुई है. उन्होंने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version