16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी कालजयी रचना के चलते सदा याद किये जायेंगे राजकमल

पुण्यतिथि पर याद किये गये साहित्यकार राजकमल चौधरी

पुण्यतिथि पर याद किये गये साहित्यकार राजकमल चौधरी सहरसा . सेंट जेवियर्स स्कूल, पटुआहा में बुधवार को राजकमल चौधरी की पुण्यतिथि पर शिक्षाविद् सह मैथिली भाषा अभियानी दिलीप कुमार चौधरी ने राजकमल के साहित्यिक अवदानों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि राजकमल अपनी कालजयी रचना के चलते सदा याद किये जायेंगे. वे समाज में व्याप्त रूढ़िवादी विचार के बिल्कुल खिलाफ थे. स्वभाव से विद्रोही होने के बावजूद जीवन के प्रति सकारात्मक एवं स्वीकार का भाव था. वह समय से आगे की सोचते थे. वह बहु विवाह के खिलाफ थे. रोटी, राजनीति एवं स्त्री विमर्श पर उनकी कलम निर्बाध गति से चलती रही. वे अस्तित्ववादी थे. अस्तित्ववादी अनुभव को ही सबसे बड़ा ज्ञान मानते रहे. वह सही मायने में अपने गांव महिषी के सच्चे सपूत थे. उनकी रचना केंद्रीय विश्वविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय साथ ही संघ लोकसेवा आयोग के पाठ्यक्रम में भी शामिल है. राजकमल चौधरी के ऊपर विश्वविद्यालय में कई शोधकार्य भी होता रहा है. उनकी प्रमुख रचनाओं में मछली मरी हुई, अग्नि स्नान, देह गाथा, नदी बहती थी, ताश के पत्तों का शहर, शहर था शहर नहीं था हिंदी में. जबकि मैथिली में प्रमुख रचना ललका पाग, स्वर गंधा, आंदोलन, सांझक गाछ, एक चंपा कली, एक्टा विषधर, फूलपरास वाली काकी मुख्य थी. हिंदी कहानियों में जीभ पर बूटों के निशान, मकान में जलते हुए लोग, भूगोल का प्राकृतिक ज्ञान, पिरामिड, एक अनार सौ बीमार प्रमुख हैं. जीवन के अंतिम क्षणों में उनकी कालजयी रचना मुक्ति प्रसंग कविता के रूप में काफी प्रसिद्ध हुई. वैसे तो उनकी सारी रचनाएं अद्वितीय हैं. उनका कहना था जिंदगी छोटी होती नहीं, बल्कि हमलोग देर से जीना शुरू करते हैं. कुछ लोग कम उम्र में ही पूरी जिंदगी जी लेते हैं जैसे राजकमल. राजकमल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी, जब हमलोग जल्द से जल्द उनके मूर्ति की स्थापना, उनके नाम पर पुस्तकालय का निर्माण, साथ ही राजकमल स्टेडियम का निर्माण एवं हर वर्ष उनकी जयंती एवं पुण्यतिथि को नियमित रूप से एकजुट होकर व्यापक स्तर पर मनायें एवं उनकी कालजयी रचनाओं से प्रेरणा लें. कार्यक्रम मेंं निदेशक पीपी अल्बर्ट, प्रिंसिपल उदयन मुखर्जी, शिक्षक नवीन, रामचंद्र, सुजीत, रत्नेश, अभिशेक, चंचल, नंदकिशोर, सिद्धार्थ, अर्पणा, सुषमा, रेखा, बंदना, अनु लता, छात्रों में कौशिकी, आकांक्षा, शिवानी, अनुष्का, अंजलि, शिवांगी, लक्षिता, दूर्गेश, आदित्य ठाकुर, अक्षत, केतन, प्रशांत, आर्यन झा, करण, मनोरंजन सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें