सीओ व एसडीओ से समन्वशय स्थापित कर हटायें अतिक्रमण
सीओ व एसडीओ से समन्वशय स्थापित कर हटायें अतिक्रमण
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 327 ई व 107 के निर्माण कार्य के प्रगति की डीएम ने की समीक्षा, दिया दिशा निर्देश सहरसा.जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 327 ई व 107 के निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की गयी. एनएच 107 के निर्माण कार्य की अद्यतन प्रगति के संबंध में बताया गया कि मौजा पहाड़पुर में अतिक्रमण को दूर कर कार्य प्रारंभ कर डीबीएम कार्य पूर्ण कर लिया गया है. बैजनाथपुर चौक के समीप कुछ स्थायी संरचना के कारण कार्य में बाधा उत्पन्न होे रही है. इसको कार्यहित में हटाया जाना अति आवश्यक है. निर्देश दिया गया कि अंचलाधिकारी सौरबाजार व संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते यथाशीध्र अतिक्रमण हटाते कार्रवाई करें. फ्लाई एश आपूर्ति के संबंध में जानकारी दी गयी कि एनटीपीसी द्वारा ट्रांसपोर्टर को आपूर्ति के लिए ऑर्डर कर दिया गया है. जून के प्रथम सप्ताह से फ्लाई एश की आपूर्ति संभावित है. मेजर ब्रिज एवं मनौरी भीयूपी पहुंच पथ के निर्माण के संबंध में बताया गया कि दोनों का निमार्ण कार्य पूर्ण हो चुका है. बॉक्स कलभर्ट निर्माण की वर्तमान प्रगति के संबंध में बताया गया कि 71 में 61 का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. शेष 10 में से दो में निर्माण कार्य प्रगति पर है. ड्रेन निर्माण के संबंध में जानकारी दी गयी की कुल 11.580 किलोमीटर में ड्रेन का निर्माण किया जाना है. जिसमें से लगभग नौ किलोमीटर में निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है शेष में कार्य प्रगति पर है. टॉल प्लॉजा की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति के संबंध में जानकारी दी गयी कि प्रशासकीय भवन जो तीन मंजिल होगा, में कार्य प्रांरभ हो गया है. जीएसपी का एक तरफ का शत-प्रतिशत पूर्ण हो गया है एवं दूसरे तरफ का कार्य प्रगति पर है. एनएच 107 से संबधित कार्यकारी एजेंसी द्वारा योजना के सुचारू संचालन के निमित्त कुछ स्थाई संरचनाओं को कार्यहित में स्थानांतरित करने का अनुरोध पूर्व में किया गया था. समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गयी कि इनमेें से 16 स्थानों पर सिफ्टिंग के लिए भूमि चिह्नित किया जाना है. दो स्थानों पर भूमि चिह्नित कर लिया गया है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि संबंधित अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते वांछित प्रतिवेदन अविलंब प्राप्त करें. बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, परियोजना निदेशक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है