जाम से निजात दिलाने के लिए व्यापारियों के साथ हुई बैठक सोनवर्षाराज थाना परिसर में मंगलवार को मुख्य बाजार के व्यापारियों के साथ बीडीओ अरविंद कुमार की उपस्थिति एवं थानाध्यक्ष अविनाश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य बाजार में प्रतिदिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमित सडक़ की जमीन खाली कराकर अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए व्यापारियों से सहयोग करने का आग्रह किया. जिसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष कुमार, बीडीओ अरविंद कुमार व थानाध्यक्ष अविनाश कुमार द्वारा बाजार में घूम कर सभी दुकानदारों से सड़क की जमीन अतिक्रमण मुक्त करने का आग्रह किया. इस दौरान मुख्य बाजार के भगत सिंह चौक से मछली बाजार तक, हटिया रोड, देहद मोड़, जेपी चौक सहित मुख्य मार्ग के सभी दुकानदारों से पूरे दिन घूम कर आग्रह करते हुए दो दिनों के अंदर खाली करने का निर्देश दिया. दो दिनों के अंदर नहीं करने पर सख्ती से अतिक्रमण हटाया जायेगा. साथ ही मुख्य बाजार में लगाने वाले छोटी बडी वाहनों के लिए वर्षों से बनकर तैयार बस पडाव में सवारी वाहन लगाने के लिए भी निर्देश दिया गया. जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष कुमार द्वारा बस पडाव को साफ सफाई कराने सहित जलजमाव हटाने का आश्वासन दिया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि बस पडाव से देहद मोड मुख्य मार्ग के किनारे सडक के दोनों तरफ तीन से चार फीट एव बाजार में सडक के दोनों किनारे बने नाला सहित तीन से चार फीट तक अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया गया है. जिससे आमजनों को कठिनाई ना हो और आमजनों को जाम से निजात मिल सके व आवागमन सुलभ हो. मालूम हो कि जाम की समस्या बाजार के लिए नासूर बनती जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है