पेट्रोल पंप के नोजल मैन से लूट मामले में रिपोर्ट दर्ज, कार्रवाई शुरू
पेट्रोल पंप के नोजल मैन से लूट मामले में रिपोर्ट दर्ज, कार्रवाई शुरू
सौरबाजार . सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएच 107 पर तीरी गांव के समीप पूजा फ्यूल सेंटर पर कार्यरत नोजल मैन अजय कुमार पर गोलीबारी करते हुए उसके पास से 21 हजार रुपये से भरा बैग लूट मामले में बैजनाथपुर थाना में अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक हिमांशु, सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अरमोद कुमार ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर तहकीकात करते हुए पेट्रोल पंप और रोड किनारे लगे कई सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है. पुलिस अधीक्षक के अनुसार सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी है, जो जल्द हीं लूट की इस घटना का उद्भेदन कर लूटेरे को सलाखों के पीछे भेजेगी. अपराधियों द्वारा लूटपाट की सारी करतूत सीसीटीवी मैं कैद हो गयी है, जो पुलिस को घटना का उद्भेदन करने में सहायक सिद्ध होगी. मालूम हो कि पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के बहाने दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश हथियार से लैस अपराधी आये और एक बाइक में तेल भरवाकर नोजल मैन अजय कुमार से हाथापाई कर उसके कंधे में लटका रूपये से भरा बैग लूटने का प्रयास करने लगा. उसके द्वारा विरोध किये जाने पर अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की. जिसके बाद नोजल मैन ने बैग अपराधियों को दे दिया. वहां मौजूद चौकीदार के भी फायरिंग शुरू करने के बाद अपराधी भाग निकले. पंप पर कार्यरत अन्य कर्मी जब तक कुछ समझ पाते अपराधी हथियार लहराते वहां से निकल गये. एनएच किनारे सरेआम लूट की यह घटना पुलिस के लिए चुनौती है. सबकी निगाहें अब पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हुई है कि आखिर पुलिस मामले में क्या कुछ कार्रवाई कर पा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है