Loading election data...

प्लेटफार्म पर लगे ब्लास्ट के जमा ढेर पर संबंधित विभाग को लगायी फटकार

रेलवे ट्रैक की सफाई के दौरान ब्लास्ट छानने के लिए निकलकर प्लेटफार्म के किनारे-किनारे प्लास्टिक का ढेर लगाकर रख दिया था

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 7:17 PM

एसीएम ने किया निरीक्षण सहरसा . रेलवे ट्रैक की सफाई के दौरान ब्लास्ट का ढेर प्लेटफार्म पर लगाकर रखने के मामले में एसीएम आर के सिन्हा ने संबंधित विभाग को कड़ी फटकार लगायी. शुक्रवार को एसीएम ने प्लेटफार्म का निरीक्षण किया. जहां रेलवे ट्रैक की सफाई के दौरान ब्लास्ट छानने के लिए निकलकर प्लेटफार्म के किनारे-किनारे प्लास्टिक का ढेर लगाकर रख दिया था. निरीक्षण के दौरान एसीएम ने संबंधित विभाग को तुरंत ब्लास्ट हटाने का निर्देश दिया और संबंधित विभाग को फटकार लगायी. रेल अधिकारी ने अपने सामने सभी ब्लास्ट को हटाने का निर्देश जारी किया. उन्होंने कहा कि यात्री सुरक्षा दृष्टिकोण से प्लेटफॉर्म किनारे ब्लास्ट का ढेर लगाकर जमा करना यह उचित नहीं है. साथ ही आगे से ऐसा नहीं करने की हिदायत भी दी. यहां बता दें कि सहरसा जंक्शन पर सभी प्लेटफार्म के रेलवे ट्रैक की सफाई का काम चल रहा है. जिसमें ब्लास्ट की भी सफाई की जा रही है. वहीं संबंधित विभाग पत्थर को जमा कर प्लेटफार्म के किनारे किनारे ढेर लगाकर छोड़ देते थे. ट्रेन आने जाने पर उतरने चढ़ने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होती थी. ……………………………………………………………………….. रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ करने वालों पर कड़ी निगरानी रेलवे सुरक्षा और संरक्षा से समझौता करने वाली किसी भी गतिविधि पर दर्ज होंगे आपराधिक मामले सहरसा रेलवे संरक्षित परिचालन के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध है. समय-समय पर असामाजिक तत्वों द्वारा विभिन्न प्रकार से रेलवे ट्रैक अथवा उसके आस-पास ऐसी गैरकानूनी गतिविधियां की जाती है. जिससे रेल परिचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इसी क्रम में रेलवे पटरियों के साथ आपराधिक छेड़छाड़ करके सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में लापरवाह व्यवहार पर एक बड़ी कार्रवाई में कई बार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. ऐसे लोगों की गतिविधियों से यात्री सुरक्षा और संरक्षित रेल परिचालन दोनों के लिए एक बड़ा जोखिम पैदा होता है. ऐसे कई मामले सामने आते भी रहते हैं. रेलवे की सुरक्षा से समझौता करने तथा रेल सुरक्षा को कमजोर करने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई कर ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों पर अधिकतम सजा सुनिश्चित करने के लिए मुकदमा चलाया जायेगा. पूर्व मध्य रेल लोगों से अपील करती है कि वे ऐसी गतिविधियों में शामिल न हों तथा रेलवे सुरक्षा और संरक्षा से समझौता करने वाली किसी भी गतिविधि की सूचना तत्काल रेलवे सुरक्षा बल या रेल मदद या टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 139 के माध्यम से अवश्य दें. इस बात की जानकारी हाजीपुर जोन के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने दी. ……………………………………………………………. सहरसा यार्ड में 26 टन का रेलवे स्क्रैप का किया गया परिदान सहरसा सहरसा यार्ड में शुक्रवार को संबंधित विभागों द्वारा रेलवे स्क्रैप का लगभग 26 टन का परिदान किया गया. यह परिदान सीनियर सेक्शन इंजीनियर पीडब्ल्यूआई आरपीएफ शहीद कई संबंधित विभागों की निगरानी में संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version