थानों में आने वाले आगंतुकों से नम्र व शालीन व्यवहार रखें,मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित सहरसा. जिला समाहरणालय स्थित विकास भवन में रविवार की शाम सितंबर माह का मासिक अपराध गोष्ठी पुलिस अधीक्षक हिमांशु की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. जिसमें सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 01, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं सभी शाखा प्रभारी तथा अभियोजन पदाधिकारी शामिल रहे. गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा विधि व्यवस्था, अनुसंधान की गुणवत्ता एवं कांडों के निष्पादन सहित पीपल्स फ्रेंडली पुलिसिंग के संदर्भ में विभिन्न दिशा निर्देश दिये गये. जिसमें सीसीए, गुंडा, डोसियार प्रस्ताव एवं शराब कांडों में एक माह से पहले सभी शराब कांडों में जब्त शराब का विनिष्टीकरण प्रस्ताव सात दिनों के अंदर भेजने के लिए निर्देश किया गया. ईआरएसएस के तहत कंट्रोल रूम से प्राप्त होने वाली समस्याओं पर हर हाल में 20 मिनट के अंदर रिस्पॉन्स करने को कहा गया. पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी को थानों में आने वाले आगंतुकों से नम्र व शालीन व्यवहार रखने एवं उनकी समस्याओं को जानकर त्वरित निष्पादन करने को कहा. मिशन 75 के तहत कांडों को कम निष्पादित करने वाले थानों के थानाध्यक्षों को हिदायतें दी गयी. सभी थानाध्यक्ष को थानों में साफ-सफाई रखने एवं थानों में उपलब्ध संसाधनों को बेहतर उपयोग करते हुए उनके सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने को कहा. कर्तव्य पर तैनात प्रत्येक पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को हमेशा वर्दी में रहने एवं टर्न आउट उच्च कोटी का होने की बात कही. उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को प्रतिदिन थाना में आने वाले आगंतुकों की समस्याओं को खुद से सुनकर उनका नियमानुसार उचित निवारण करने को कहा. थानों में आने वाले आगंतुकों के लिए आगंतुक कक्ष में पंखा, पानी एवं बैठने की व्यवस्था रखने को कहा. गोष्ठी में मुख्यमंत्री ई डैस बोर्ड, जन शिकायत, कैरेक्टर वेरिफिकेशन, पासपोर्ट वेरिफिकेशन, अभियोजन कोषांग के कार्यों के बारे में भी चर्चा की गयी. प्रत्येक शनिवार थाना में आयोजित होने वाले भूमि विवाद बैठक में जमीन विवाद से संबंधित प्राप्त मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने को कहा. अवैध आयुध के विरूद्ध विशेष अभियान चलाने को कहा. पुलिस पर हमला वाले कांडों को त्वरित निष्पादित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. शहरी एवं अन्य थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रैफिक की समस्या से निजात के लिए आवश्यक उपाय करने एवं यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करने व अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत अनुमंडल पदाधिकारी को प्रस्ताव समर्पित करने को कहा. साथ ही आगामी धनतेरस, दीपावली व छठ पर्व को लेकर शांति व विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी प्रकार के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये व सभी थानाध्यक्ष को पर्व के दौरान विशेष सतर्कता बरतने सहित खतरनाक व विवादित घाटों को चिह्नित कर जिला प्रशासन को सूचित करने को कहा गया. वहीं सभी थानाध्यक्षों को 126 बीएनएस के तहत अधिक से अधिक कार्रवाई करने का दिशा-निर्देश दिया गया. साथ ही अपराध गोष्ठी के बाद पुलिस सभा का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न रैंक के पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया. जिसके निदान के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित शाखा को आदेशित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है