हर माई बहिन के खाते में 25 सौ रुपये प्रति माह देगी राजद सरकार

हर माई बहिन के खाते में 25 सौ रुपये प्रति माह देगी राजद सरकार

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 6:11 PM

राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं ने लोगों को कराया पार्टी की घोषणा पत्र से अवगत सौरबाजार . राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा पार्टी की घोषणा पत्र से लोगों को अवगत कराते हुए सरकार बनने पर हर माई बहिन के खाते में 25 सौ रुपये प्रति माह देने, 200 यूनिट बिजली मुफ्त, वृद्धावस्था पेंशन को 400 से बढ़ाकर 15 सौ रुपये प्रति माह देने का वादा कर रहे हैं. रविवार को युवा राजद के सहरसा जिलाध्यक्ष भारत यादव के नेतृत्व में सौरबाजार प्रखंड के कांप पूर्वी पंचायत के गोरबगढ़, शीतलपट्टी, रामनगरा गांव में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी की सरकार बनी तो बेरोजगार को रोजगार दिया जायेगा. कार्यक्रम में राजद के साथ जदयू गठबंधन में चली 17 माह के सरकार के कार्यकाल की उपलब्धि बतायी गयी. मौके पर सुनील कुमार सुमन, मुकेश कुमार, हरीशचंद्र मंडल, योगेंद्र शर्मा, गजेंद्र उर्फ बीडीओ साहब, बेचन शर्मा, मनोज यादव, खेलन नेता, बबलू यादव, रामकुमार ठाकुर समिति प्रतिनिधि सहित दर्जनों महिला-पुरुष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version